नहीं तो राजस्थान डूब जाएगा, गहलोत Vs पायलट पर फारूक अब्दुल्ला की कांग्रेस को खरी-खरी
‘इनकी दूरियां कम कीजिए तब राजस्थान बचेगा’
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मेरा आप सब से भी अनुरोध है राजस्थान में सभी नेताओं को एक करने की कोशिश कीजिए। इनकी दूरियां कम कीजिए तब राजस्थान बचेगा, नहीं तो ये डूब जाएगा। किसी दल या नेता का नाम लिए बिना राजस्थान की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि नेताओं को एकजुट करने की जरुरत है तभी राज्य बचेगा।
‘राहुल गांधी को संसद में बोलने का मौका दें’
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लंदन में की गई टिप्पणियों को लेकर संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष में गतिरोध जारी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने भी पूरे मामले पर कमेंट किया। जयपुर में उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी ने कुछ गलत कहा है तो उन्हें संसद में बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को बोलने का अवसर दिया जाना चाहिए। जब वो बोलेंगे और अगर उसके बाद आपको दिखता है कि नहीं उन्होंने कुछ इस तरह का मामला उठाया है तो सवाल कीजिए उनसे। यही तो लोकतंत्र है।
जयपुर में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने क्या कुछ कहा
जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने ये बोल दिया वो बोल दिया। अगर उन्होंने कोई बाल गलत बोल दी है उन्हें मौका दीजिये संसद में बोलने का। संसद लोगों के मुद्दों पर चर्चा के लिए है। हम सरकार को गिरा नहीं सकते, लेकिन हम इस मुद्दे को उठा सकते हैं और सरकार से जवाब मांग सकते हैं। इसी से कुछ समाधान मिल सकता है।
फारूक अब्दुल्ला ने कई मुद्दों का किया जिक्र
जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में एक संगठन ने मुस्लिम नेताओं का सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कांग्रेस विधायक रफीक खान और अमीन कागजी भी शामिल हुए। इसी दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुसलमानों को हिंदुओं को दुश्मन के रूप में नहीं देखना चाहिए। देश में जो कुछ हो रहा है उससे बहुसंख्यक हिंदू भी दिल में दर्द महसूस कर रहे हैं।
Sachin Pilot को खुद नहीं राजस्थान जीतने का कॉन्फिडेंस, ‘जीत सकते हैं’ वाले मोड में आ गए हैं!
‘संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही’
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि कुछ ही लोग ऐसे होते हैं जिनकी सोच गलत होती है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नफरत के बजाय एकजुट होकर प्यार को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। भारत एक बड़ा देश है और इसे कोई खतरा नहीं था, लेकिन यह परीक्षा की घड़ी थी। और यह वक्त गुजर जाने के बाद भारत फिर से भारत बन जाएगा। वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा कि लोगों में गलतफहमी फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी एक साथ मिलकर रहेंगे, तो देश मजबूत होगा। अगर हम टूटेंगे तो देश बिखर जाएगा।