नशे में धुत यात्री खोल रहा था फ्लाइट की इमरजेंसी डोर
सीआईएसएफ के हवाले किया गया यात्री को
इस मामले की सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई और उचित कार्रवाई शुरू की गई है। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट 6ई 308 में सवार यात्री ने नशे की हालत में आपातकालीन निकास के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। यह देखने पर, बोर्ड पर मौजूद चालक दल ने कप्तान को सतर्क किया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई। प्रवक्ता ने कहा, उक्त उड़ान के सुरक्षित संचालन पर कोई समझौता नहीं किया गया और अनियंत्रित यात्री को बेंगलुरु पहुंचने पर सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
SpiceJet Flight Fight Viral Video: “वो रो रही है..आप मेरी बेटी जैसी हैं..हिन्दी में बोलिए” अब स्पाइस जेट की फ्लाइट में जमकर बवाल
बढ़ रही है ऐसी घटना
फ्लाइट में यात्रियों का अनियंत्रित हो जाने की घटना बढ़ रही है। इससे पहले, बीते मार्च के अंत में, दुबई से मुंबई आने वाली इंडिगो की उड़ान में दो यात्रियों ने चालक दल की कई चेतावनियों के बावजूद शराब का सेवन जारी रखा। इसके बाद मौखिक रूप से चालक दल और सह-यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया। एयरलाइंस ने पिछले कुछ महीनों में कुछ हवाई यात्रियों के अनियंत्रित व्यवहार की ऐसी कई घटनाएं देखी हैं। ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए, विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, श्रृंखला एम, और भाग 6 को अनियंत्रित/विघटनकारी यात्रियों की हैंडलिंग शीर्षक से जारी किया है।
ऐसे यात्रियों पर लग सकती है रोक
सीएआर में परिभाषित प्रक्रिया के अनुसार, अनियंत्रित यात्रियों को एयरलाइंस नो फ्लाई लिस्ट में डाल सकता है। फिर कुछ अवधि के लिए उस पर यात्रा का प्रतिबंध लग जाता है। हालांकि एयरलाइन द्वारा यात्रियों को नो फ्लाई लिस्ट में रखे जाने से पहले यात्रियों को जवाबदेह ठहराने के लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है। एयरलाइंस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर, डीजीसीए द्वारा नो फ्लाई लिस्ट का रखरखाव किया जाता है।