नव संकल्प शिविर: उदयपुर में कांग्रेस के ‘चिंतन’ से सचिन पायलट बाहर! राजस्थान से गहलोत समेत 6 नेता ही होंगे शामिल h3>
Rajasthan News: उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान से महज 6 कांग्रेस नेता शामिल होने वाले हैं। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और चार अन्य शामिल हैं। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जिक्र नहीं किया गया है।
हाइलाइट्स
उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर में सचिन पायलट के शामिल होने पर बना हुआ संशय
शिविर में राजस्थान से गहलोत, डोटासरा सहित 6 नेता होगें शामिल
उदयपुर में 13 से 15 मई तक चलेगा कांग्रेस का नव संकल्प शिविर
भगवान प्रजापत, उदयपुर: झीलों के शहर उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर में सचिन पायलट के शामिल नहीं होंगे। शिविर में राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस के महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, सीडब्ल्यूसी मेम्बर रघुवीर मीणा के शामिल होने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा किन नेताओं को शामिल किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को इस शिविर से दूर रखा गया है। इन रिपोटर्स के बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। दिल्ली के एआईसीसी कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सोनिया गांधी सहित तमाम बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से पहले सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस बैठक में नेताओं से नि:स्वार्थ भाव और अनुशासन के साथ काम करने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए ‘जादू की कोई छड़ी’ नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा हम सबका भला किया है और अब कांग्रेस के लिए इस कर्ज को चुकाने का समय आ गया है। JP Nadda Rajasthan Visit: कल से दो दिन श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ दौरे पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पढ़ें- नड्डा का पूरा रूट प्लान पायलट को शामिल नहीं करने से समर्थकों में नाराजगी गहलोत सरकार में उपमुख्यमंत्री रहते हुए अपनी ही सरकार का विरोध करने वाले सचिन पायलट पिछले लम्बे समय से पार्टी की मुख्यधारा में नहीं है। उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी लेकिन उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज होने के बाद अब तक उनको कोई पद नहीं मिला है। पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में केवल विधायक होने के नाते वह कांग्रेस के लिए कार्य करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब इतने महत्वपूर्ण शिविर में सचिन पायलट को शामिल नहीं करना, पायलट समर्थकों को हजम नहीं हो रहा है।
बीजेपी की जन हुंकार रैली में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान, सुनें- किस नेता ने क्या कहा?
अगला लेखगुजरात से उदयपुर आ रही बस को रुकवाया, तो मिली करोड़ों की चांदी की सिल्लियां, जेवरातों का जखीरा देख पुलिस भी रह गई दंग
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : ashok gehlot and five more congress leaders except sachin pilot will be part of nav sankalp shivir in udaipur Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews