नर्मदा की लाइन फूटी, 30 टंकियां रहेंगी खाली | Narmada line burst, 30 tanks will remain empty | Patrika News
इंदौरPublished: Jan 03, 2023 08:42:34 pm
15 फीट उपर तक उपर उछलकर बहता रहा लाखों लीटर पानी
नर्मदा लाइन में हुए लीकेज के बाद हवा में निकलता पानी
इंदौर.
राउ के नजदीक नर्मदा की मेन ट्रंक लाइन फूट गई। नर्मदा ट्रंक लाइन के चेंबर पर बना ढक्कन फूट गया। इस ढक्कन के फूटने के कारण यहां जमीन में से पानी 10 फीट ऊपर तक हवा में उछलकर बहता रहा। लाइन फूटने के कारण लाखों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा। वहीं लाइन फूटने के बाद शहर को आने वाले पानी की सप्लाय को रोक दिया गया है। जिसके कारण मंगलवार को 30 पानी की टंकियां भरने का काम भी रुक गया है। बुधवार को इन टंकियों से पानी सप्लाय नहीं हो पाएगा।
राजेंद्र नगर से आगे राऊ के नजदीक गमले वाली पुलिया के पास में नर्मदा की मेन ट्रंक लाइन फूट गई। यहां लाइन पर एक चेंबर बना हुआ है, जिसके उपर का ढक्कन ही फूट गया। इसके कारण यहां नर्मदा का पानी जमीन के अंदर से निकलकर हवा में 15 फीट ऊपर तक उछलकर बहता रहा। मेनलाइन में लीकेज होने से नर्मदा का लाखों लीटर पानी सड़क पर बहता रहा। वहीं लीकेज की खबर मिलते ही नगर निगम ने तुरंत पानी महू के नजदीक से पानी की सप्लाय को रोका लेकिन इसके बाद में भी लगभग आधे घंटे तक पानी पूरी तेजी से बहता रहा। यहां सड़क के नजदीक पानी ही पानी भर गया था। यहां नर्मदा के पानी का तालाब बन गया था। सड़क के किनारे हुए इस लाइन लीकेज और उससे निकलते पानी के कारण यहां पर यातायात भी प्रभावित हो गया।
रात तक खाली हो पाएगा पानी
दोपहर में हुए इस लाइन लीकेज को शाम तक सुधारा नहीं जा सका। यहां पर नाली से निकला पानी इतनी मात्रा में इक_ा हो गया था की उसे खाली कराने में ही निगम को पसीने आ गए। नगर निगम रात तक यहां से पानी नहीं निकाल पाई थी। जिसके कारण यहां लाइन के आसपास खुदाई तक नहीं हो पाई। अफसरों के मुताबिक यहां रात में पानी निकालने के बाद ही खुदाई की जाएगी, उसके बाद लाइन को सुधारने का काम शुरू होगा। बुधवार तक ही लाइन खुदाई का काम पूरा हो पाएगा।
30 टंकियां होंगी प्रभावित
लाइन फूटने के कारण पानी सप्लाय रोकने से टंकियों को भरने का काम भी रुक गया था। वहीं इस लाइन के फूटने के कारण मंगलवार को 30 से अधिक पेयजल टंकियां प्रभावित होंगी। इस लाइन से भरी जाने वाली पलासिया, कृषि नगर, यशवंत क्लब, पीडब्लूडी, नंदानगर, बजरंगनगर, खजराना, आजाद नगर, मल्हाराश्रम, ऊर्दूस्कूल, अन्नपूूर्णा, हवाबंगला, राजेंद्रनगर सहित अन्य टंकियां भरने में दिक्कत आएगी। इन टंकियों से पानी पूरी तरह से सप्लाय नहीं होगा या कम दबाव से पानी आएगा। हालांकि यशवंत सागर से आने वाले पानी से सप्लाय की कोशिश नगर निगम करने की तैयारी कर रहा है।