‘नमाज का समय नहीं बदला जा सकता, रोकी जाए होली’: दरभंगा की मेयर बोलीं-जुम्मे के दिन 12:30 से 2 बजे तक होली पर लगे ब्रेक – Darbhanga News

13
‘नमाज का समय नहीं बदला जा सकता, रोकी जाए होली’:  दरभंगा की मेयर बोलीं-जुम्मे के दिन 12:30 से 2 बजे तक होली पर लगे ब्रेक – Darbhanga News

‘नमाज का समय नहीं बदला जा सकता, रोकी जाए होली’: दरभंगा की मेयर बोलीं-जुम्मे के दिन 12:30 से 2 बजे तक होली पर लगे ब्रेक – Darbhanga News

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने जिला प्रशासन से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए होली खेलने पर रोक लगाने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जुम्मे की नमाज का टाइम आगे जा नहीं सकता है, इसलिए होली पर डेढ़ घंटे का ब्रेक होना चाहिए।

.

मेयर ने ये भी कहा, ‘डेढ़ घंटा मस्जिद और नमाज पढ़ने की जगहों से होली खेलने वाले दूरी बना कर रखें।’

दरअसल, दरभंगा में जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को होली को देखते हुए शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के बाद मेयर ने कहा, ‘मैं लोगों से और जिला प्रशासन से अपील करती हूं कि शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 2 बजे तक होली को रोका जाए।

मेयर बोलीं- त्योहारों पर झगड़ा कोई नहीं चाहता

मेयर ने कहा, ‘त्योहारों पर कोई झगड़ा नहीं चाहता, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। पहले भी कई बार होली और रमजान एक ही दिन पड़े हैं। तब भी दोनों त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए गए थे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करती हूं कि किसी भी आशंका पर जिला प्रशासन की मदद लें, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।’

मेयर ने आगे कहा, ‘जैसे रमजान में मुहर्रम पड़ने पर समय में बदलाव किया जाता है, वैसे ही इस बार भी समन्वय जरूरी है।’ इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन से मस्जिदों और नमाजी स्थलों के पास विशेष सतर्कता बरतने की अपील की।

2 दिन पहले भाजपा विधायक ने कहा था- होली के दिन मुस्लिम बाहर न निकलें

मेयर का बयान ऐसे समय में आया जब बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने दो दिन पहले होली में मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दी थी।

हरिभूषण बचौल ने कहा था- ‘साल में 52 जुमा आता है, जबकि होली एक बार ही आती है। होली के दिन मुस्लिम बाहर न निकलें। अगर उनका दिल बड़ा हो और रंग लग जाने पर बुरा न मानें, तभी बाहर निकलें। रंग बेचने से परहेज नहीं तो रंग लगाने से परहेज क्यों।’

भाजपा विधायक के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति गरमा गई। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री में हिम्मत है तो पूरे देश से मुस्लिम को भगाकर दिखाएं। बिहार की जनता यहां से बीजेपी को भगाएगी। भाजपा के लोग संस्कारहीन हैं, मुसलमान लोगों ने किसका क्या बिगाड़ा है।’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, ‘उनके कहने से मुसलमान नहीं निकलेंगे। उनके पिता का राज है क्या। यह बिहार है। बचौल समझ लो। एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिन्दू करेंगे। जब तक हमारी पार्टी में लालू को मानने वाले लोग हैं। संविधान है। यह नहीं होने देंगे।’

तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘इस देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई हैं। किसी के कहने से कुछ नहीं होता है।’

JDU ने बताया हरिभूषण बचौल की व्यक्तिगत राय

वहीं जदयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- ‘जिस तरह से जिनकी त्योहार में आस्था है। उनको वैसे मनाना चाहिए। सब मिल जुलकर त्योहार मनाएंगे। यही ज्यादा अच्छा होगा। अपनी इच्छा के अनुसार लोग धर्म और त्योहार को चुनते हैं। खुशियां मनाते हैं।’

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News