नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर 1300 लोग: जमुई के दर्जनों गांवों में बीजली-स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, चिराग पासवान रह चुके 2 बार सांसद – Jamui News h3>
जमुई के बरहट प्रखंड के गुरमाहा और आसपास के गांवों में रहने वाले लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। इन गांवों में करीब 1300 लोग रहते हैं। गांव में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। स्थानीय लोगों को पहाड़ और जंगल से निकलने वाली नदी की दूषित पानी
.
गुरमाहा, अंबा टोला, बीचली टोला, मुसहरी टोला और कुमतरी में बिजली, पानी, मोबाइल नेटवर्क और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। गांव का पुराना कुआं भर चुका है। सरकारी चापाकल खराब पड़ा है। पंचायत मुखिया की लगवाई गई बोरिंग की मोटर बिजली न होने से काम नहीं कर रही।
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बीमार पड़ने पर मरीजों को खटिया पर लादकर कई किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है। कई बार रास्ते में ही मरीज की मृत्यु हो जाती है। निजी चिकित्सक मनमाने दाम वसूलते हैं।
यह क्षेत्र पहले नक्सल प्रभावित था, लेकिन अब सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सल मुक्त हो चुका है। लेकिन विकास कार्य नहीं हो पाए हैं।
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग।
शिक्षक कभी-कभी पहुंचते है स्कूल
इस इलाके में शिक्षा की स्थिति भी खराब है, अबतक स्कूल का भवन नहीं बना है। शिक्षक बच्चों को पेड़ के नीचे या समुदाय भवन में पढ़ाते हैं। गर्मी के मौसम में मई से जुलाई तक हालात और बिगड़ जाती हैं। पानी की कमी से खेती और मजदूरी भी प्रभावित हो रही है।
ग्रामीण समरी देवी, कलमा देवी, शोभा देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी और खागो कोड़ा ने बताया कि वे सरकार से बार-बार गुहार लगा चुके हैं। अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सांसद आज तक नहीं पहुंचे गांव
स्थानीय ग्रामीण खागो कोड़ा ने बताया कि बीचली टोला, मुसहरीटांड, कुमतरी,गुरमाहा सहित अन्य इलाके में देश के आजादी के 76 साल बाद भी कोई भी सांसद और विधायक नहीं पहुंचे है। न ही इस इलाके के लोग उनका नाम तक जानते है।
बता दें कि गुरमाहा जमुई लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां दो बार केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सांसद रह चुके है। जबकि अभी वर्तमान में चिराग पासवान के बहनोई अरूण भारती सांसद है।
कार्यपालक ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस संबंध में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता प्रिंस कुमार ने बताया कि गुरमाहा, बिचली टोला, कुमार तारी, अंबा टोला और मुसहरी टोला को संज्ञान में लिया गया है। जल्द ही सभी जगह बोरिंग कराई जाएगी। जहां चापाकल खराब है, वहां टीम भेजकर मरम्मत कराई जाएगी।
हर घर नल जल योजना के तहत नल का कनेक्शन दिया जाएगा। बिजली की समस्या के समाधान के लिए सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रिक पंप को सोलर ड्रिवन में बदला जाएगा। हर हाल में पानी की व्यवस्था जल्द की जाएगी।