नथिंग शॉट… विराट कोहली पर खूब भड़के गौतम गंभीर, शाहीन के खिलाफ आउट होने पर गिना दी गलतियां

1
नथिंग शॉट… विराट कोहली पर खूब भड़के गौतम गंभीर, शाहीन के खिलाफ आउट होने पर गिना दी गलतियां


नथिंग शॉट… विराट कोहली पर खूब भड़के गौतम गंभीर, शाहीन के खिलाफ आउट होने पर गिना दी गलतियां

पल्लेकेले: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था। हालांकि पाकिस्तानी पेस बैटरी के सामने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया। खास तौर से विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उससे भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर काफी निराश दिखे। विराट कोहली शाहीन अफरीदी के खिलाफ प्ले डाउन हो गए और उनके खाते में सिर्फ 4 रन आया।

विराट कोहली जिस तरह से आउट हुए उसे बेशक दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है, लेकिन गौतम गंभीर इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। गौतम गंभीर ने विराट कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि शाहीन अफरीदी के खिलाफ उन्हें इस तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी।

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान गंभीर ने कहा, ‘वह कोई शॉट था, न आगे, न पीछे। मुझे लगता है कि यह थोड़ा आकस्मिक था। जब आप शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी को खेलते हैं तो आपको यही मिलता है। आप नहीं जानते कि आगे जाना है या पीछे जाना है।’

हालांकि कमेंट्री में विराट पर हो रही चर्चा के दौरान वकार यूनुस ने कहा, ‘कोहली थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। अंदरूनी किनारा लेकर गेंद बल्ले पर नहीं आई और शायद थोड़ी नीची भी रही। लेकिन उसकी लंबाई बदलने का श्रेय शाहीन शाह अफरीदी को जाता है।’ वकार यूनुस के इस बात से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन भी सहमत दिखे।

ईशान और हार्दिक ने खेली बेहतरीन पारी

पाकिस्तानी पेस बैटरी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बेशक अपना कमाल नहीं दिखा सके लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। ईशान किशन ने 81 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या 87 रन बनाकर आउट हुए।

इस तरह भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर से पहले ही 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि बारिश के कारण मैच में पाकिस्तानी पारी की बल्लेबाजी शुरू नहीं हो सकी और मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम तीन अंकों के साथ सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। वहीं भारतीय टीम का ग्रुप स्टेज में दूसरा मैच अब सोमवार को नेपाल के साथ होगा।

PAK vs IND: आउट-आउट फिर इन, रोहित-विराट-गिल सारे बोल्ड, पाकिस्तान के जाल में कैसे फंसे भारत के टॉप-3
IND vs PAK: शुभमन गिल ने ये क्या कर दिया… पहले मुश्किल में डाला, फिर 32 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाकर हुए आउट
IND vs PAK Asia Cup Highlights: टूटा दिल, बिखरे जज्बात, इंद्र देव के प्रकोप से महामुकाबला रद्द, बिना जीते पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा



Source link