नकदी में सोना बढक़र 55800 रुपए | Gold in cash increased to Rs 55800 | Patrika News
इंदौरPublished: Jan 11, 2023 06:03:29 pm
इंदौर बाजार ….. 11-1-2023-आरटीजीएस में सोना कैडबरी 57200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 68850 रुपए किलो रही
नकदी में सोना बढक़र 55800 रुपए
सराफा बाजार…
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव बढ़ गए। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1887.60 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1877.90 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में सोना कैडबरी (99.50) 55800 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 66800 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 57200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 68850 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
—————————-
नई प्याज में उठाव कमजोर
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में आवक का दबाव बना रहने से नई प्याज में उठाव कमजोर रहा। नई प्याज की 38 हजार बोरी आवक हुई। नए आलू की आवक 22000 बोरी रही। चिप्स क्वालिटी का नया आलू 900 से 1100 व राशन 1000 से 1200 रुपए क्विंटल बिका। प्याज नया 1500 से 1700, एवरेज 1100 से 1200, जूना 1100 से 1200, नई गोल्टी 700 से 900, लहसुन ऊंटी सुपर 4500 से 4800, बोल्ड 3000 से 3500, एवरेज 3200 से 3600 रुपए क्विंटल बिका।
———————–
सरसों का भाव घटकर 5800 रुपए क्विंटल
इंदौर. लेवाली कमजोर रहने से सरसों का भाव मंडी में घटकर 5800 रुपए क्विंटल रहा। सरसों तेल एक्सपेलर की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 1303-1304 रुपये, जबकि कचीनी घानी की कीमत एक रुपये की गिरावट के साथ 1313-1314 रुपए प्रति 10 किग्रा रह गई है। कांडला में कच्चे पाम तेल का भाव 5 रुपये की गिरावट के साथ 854 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर आ गया। सरसों की खली का भाव पिछले दिन से 2500 से 2505 रुपये के बीच स्थिर बना हुआ है। राजस्थान में सरसों की आवक 65,000 बोरी, मध्य प्रदेश में 25,000 बोरी, उत्तर प्रदेश में 15,000 बोरा, हरियाणा और पंजाब में 30,000 बोरा, गुजरात में 5,000 बोरा और अन्य बाजारों में 35,000 बोरा होने की उम्मीद है। देश में आने वाले बैगों की कुल संख्या 1.75 लाख से अधिक होने की उम्मीद थी, प्रत्येक बैग का वजन 80 किलोग्राम था। मलेशियाई पाम तेल वायदा 3 प्रतिशत से अधिक गिरकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर आ गया, जो कमजोर प्रतिद्वंद्वी तेलों और घटती मांग की चिंता से घसीटा गया बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर मार्च डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पॉम ऑयल कॉन्ट्रैक्ट एफसीपीओसी3 शुरुआती कारोबार के दौरान 158 रिंगिट या 3.84 प्रतिशत गिरकर 3,960 रिंगिट ($905.76) प्रति टन पर आ गया, जो 23 दिसंबर के बाद सबसे निचला स्तर है। मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (एमपीओबी) के आंकड़ों से पता चला है।
उत्पादन 3.68 प्रतिशत घटकर 1.62 मिलियन टन हो गया, जबकि निर्यात 3.48 प्रतिशत घटकर 1.47 मिलियन टन हो गया। एमपीओबी डेटा थोड़ा सहायक है क्योंकि अंत-स्टॉक अपेक्षाओं के निचले सिरे पर हैं।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1620 से 1640, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1240 से 1245, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1245 से 1250, मुंबई सोया रिफाइंड 1225 से 1230, मुंबई पाम तेल 940, इंदौर पाम 985, राजकोट तेलिया 2540, गुजरात लूज 1575, कपास्या तेल इंदौर 1140 रुपए।
तिलहन : सरसों 5800, रायड़ा 5700 से 5800, सोयाबीन 4800 से 5675 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 42500 से 43000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5700, प्रेस्टीज 5650, लक्ष्मी 5650, खंडवा 5625, रुचि 5600, धानुका 5690, एमएस नीमच 5700, प्रकाश 5650, एमएस पचोर 5635 व सिवनी 5600 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3000 रुपए।
—-
तुवर और मंूग के भाव में तेजी
इंदौर. आवक कम होने के साथ लेवली अच्छी रहने से तुवर और मूंग के भाव में तेजी आई। तुवर दाल और मूंग दाल के भाव 100 से 150 रुपए क्विंटल बढ़े। नई तुवर दाल 112 रुपए बिकी। वाणिज्य मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत ने नवंबर 2022 में तुवर, उड़द, मसूर सहित कुल 3,22,768 मीट्रिक टन दालों और चने की कुछ मात्रा का आयात किया है। जिसमें से 1,66,487 मीट्रिक टन तूर, 66,773 मीट्रिक टन उड़द, 67,757 मीट्रिक टन मसूर और 21 मीट्रिक टन किया गया है। गुजरात कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष के दौरान 10.99 लाख हेक्टेयर की तुलना में दालों के तहत कवर किया गया क्षेत्र 8.07 लाख हेक्टेयर रहा। दलहन के तहत, चना की बुवाई 7.64 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले साल की तुलना में 26 प्रतिशत कम है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 4600, काबुली सूडान 6150, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6100, मसूर कनाड़ा 6150, तुवर लेमन 6975, तुवर अरुषा 5950, तुवर मोजांबिक 5800, गजरी 5700 व उड़द एफएक्यू 6600 रुपए।
दलहन- चना 5100, विशाल 4800 से 4925, डंकी चना 4300 से 4500, मसूर 6025 से 6050, तुवर महाराष्ट्र 7100 से 7400, कर्नाटक 7300 से 7500, निमाड़ी 6000 से 7000, मूंग बारिश का 7000 से 7800, मूंग पुराना 7200 से 7700, एवरेज 6500 से 7000, उड़द 6800 से 7200, मीडियम 5500 से 6500, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6200 से 6300, मीडियम 6400 से 6500, बोल्ड 6600 से 6700, मसूर दाल मीडियम 7600 से 7700, बोल्ड 7800 से 7900, तुवर दाल सवा नंबर 8200 से 8300, फूल 9000 से 9100, बेस्ट तुवर दाल 9500 से 10800 नई तुवर दाल 11200, मूंग दाल मीडियम 9300 से 9400, बोल्ड 9500 से 9600, मूंग मोगर 9700 से 9800, बोल्ड 9900 से 1000, उड़द दाल मीडियम 8500 से 8600, बोल्ड 8700 से 8800, उड़द मोगर 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 14100, (42-44) 13900, (44-46) 13700, (58-60) 12000 रुपए।
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000 से 12000, तिबार 9000 से 9500 , दुबार 8000 से 8500, मिनी दुबार 7000 से 7500, बासमती सेला 7500 से 9500, मोगरा 4000 से 6000, दुबराज 4000 से 4500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 2550 से 2700, हंसा सेला 2600 से 2800, हंसा सफेद 2400 से 2500, पोहा 3800 से 4200 रुपए।
————–+
टिपटूर में खोपरा गोला का टेंडर 110.11 रुपए
उत्पादक केंद्रों पर आई तेजी से खोपरा बूरा हुआ महंगा
इंदौर. उत्पादक केंद्रों पर नारियल की आवक कम होने व बेहतर मांग से खोपरा बूरा के भाव तेज रहे, जिससे घरेलू बाजार भी भाव बढ़ गए। टिपटूर में खोपरा गोला का टेंडर 110.11 रुपए गया। वहां आवक 5600 बोरी रही। नेफेड की खरीदी नहीं होने से खोपरा गोला में तेजी नहीं आ रही है।
शकर एस 3500 से 3525, शकर एम सुपर 3625 से 3650, एम शकर 3700 गुड़ भेली 2900 से 3000, कटोरा 3100, ग्लास 3600 से 3800, लड्डू 3400, ऑर्गेनिक 6300, सिंघाड़ा बड़ा 180 से 185, छोटा 160, साबूदाना चालू 4900 से 4950, मीडियम 5000 से 5100, बेस्ट 5150 से 5250, वरलक्ष्मी 50 किलो 5700, ग्लास 5850 से 6800, वरलक्ष्मी (1 किलो पैकिंग) 6300 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 138 से 165, खोपरा बूरा 2025 से 3600 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 520 से 523, मिनिमटर 535 से 537, मटरदाना 560 से 585, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 158 से 160, जीरा राजस्थान 300 से 325, ऊंझा 330 से 350, मीडियम 355 से 360, बेस्ट 365 से 370, सौंफ मोटी 160 से 175, मीडियम 185 से 200, बेस्ट 220 से 245, बारीक 185 से 225, लौंग चालू 675 से 700, बेस्ट 725 से 750, दालचीनी 275 से 290, जायफल 700 से 750, बेस्ट 825, जावत्री 1950, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 600 से 675, बेस्ट 725 से 875, पत्थरफूल 325 से 375, बेस्ट 450, एक्सट्रा बेस्ट 525, बाद्यान फूल 675 से 750, शाहजीरा खर 300 से 325, ग्रीन 425 से 440, तेजपान 88 से 90, तरबूज मगज 385 से 390, नागकेसर 675 से 725, सौंठ 190 से 225, खसखस चालू 650 से 775, बेस्ट 875 से 1050, एक्सट्रा बेस्ट 1250, से 1425, धोली मूसली 975 से 1100, हींग 751- 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800, हरी इलायची 875 से 900, मीडियम 1025 से 1075, बेस्ट 1225 से 1325, एक्सट्रा बेस्ट 1425 से 1825, पानबार 1600 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 760 से 800, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 670 से 700, काजू डब्ल्यू वन 660 से 665, काजू एस डब्ल्यू 300- 650 से 660, एसएस डब्ल्यू 655, काजू जेएच 680 से 695, टुकड़ी 660 से 680, बादाम इंडिपेंडेट 530 से 535, अमरीकन 580 से 585, मोटा दाना 750, टांच 500 से 525, खारक 150 से 175, मीडियम 200 से 215, बेस्ट 235 से 250, एक्सट्रा बेस्ट 290 से 325, किशमिश कंधारी 350 से 475, बेस्ट 490 से 540, इंडियन 180 से 200, बेस्ट 265, चारोली 1075 से 1150, बेस्ट 1250 से 1275, मनुक्का 475 से 575, बेस्ट 675, एक्सट्रा बेस्ट 850, अंजीर 800 से 950, बेस्ट 2200 से 2500, मखाना 425 से 650, बेस्ट 740 से 750, पिस्ता अमरीकन 1550 से 1600, ईरानी 1650 से 1890, नमकीन पिस्ता 950 से 1100, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1400 से 1450, 160 भरती 1650 से 1700, 200 भरती 2000 से 2050, 250 भरती 2250 से 2300, देशी कपूर 945 से 950, पूजा बादाम 90 से 100 बेस्ट 160 से 165, पूजा सुपारी 460 से 475, अरीठा 130 से 145 रुपए। केसर ब्रांडेड 144, लूज में 110 ले 139 रुपए प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 6600 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1590, रवा कट्टे में 1650, मैदा 1630, चना बेसन 3275 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
———
इंदौर मावा 300 रुपए किलो। उज्जैन मावा 260 रुपए किलो।
———