नई दिल्ली में मंकी पॉक्स का मरीज मिलने पर डीएमसीएच में हाई अलर्ट

4
नई दिल्ली में मंकी पॉक्स का मरीज मिलने पर डीएमसीएच में हाई अलर्ट

नई दिल्ली में मंकी पॉक्स का मरीज मिलने पर डीएमसीएच में हाई अलर्ट

दरभंगा। दिल्ली में मंकी पॉक्स से पीड़ित मरीज की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। मंकी पॉक्स से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई गाइडलाइंस जारी किए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीएमसीएच को हाई अलर्ट किया गया है। इसके अलावा पीएमसीएच, आुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज, पटना और भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन को भी अलर्ट किया गया है। मंकी पॉक्स के संभावित मरीज की पहचान के लिए दरभंगा एयरपोर्ट के अलावा राज्य के अन्य एयरपोर्ट पर कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। विदेशों से पहुंचने वाले मरीजों पर खास नजर रखने को कहा गया है। विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर दरभंगा एयरपोर्ट पर संभावित मरीजों की पहचान के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।

वहीं दूसरी ओर डीएमसीएच में पांच-पांच बेड के दो आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। संदिग्ध मरीज मिलने के बाद उसे पहले पांच बेड के संभावित मरीजों के वार्ड में रखने का निर्देश दिया गया है। जांच के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। मरीज का सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए पुणे के लैब में भेजने को कहा गया है। वहां से ऑनलाइन प्राप्त होने वाली रिपोर्ट में अगर मंकी पॉक्स की पुष्टि होती है तो मरीज को कन्फर्म्ड मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। डीएमसीएच उपाधीक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य विभाग से कई निर्देश मिले हैं। उन्होंने बताया कि मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष से संपर्क कर आइसोलेशन वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डीएमसीएच में डेंगू पीड़ित दो मरीज भर्ती: डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में डेंगू से पीड़ित दो मरीजों को दाखिल किया गया है। उनका इलाज डेंगू वार्ड में चल रहा है। मरीजों की पहचान आनंदपुर सोमनाथपट्टी निवासी धवन कुमार मिश्रा (54) और हनुमाननगर प्रखंड के ब्रहमोतरा गांव निवासी अमित कुमार यादव (22) के रूप में की गई है।

दो मरीजों के सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से संबंधित गांव में अभी तक फॉगिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इलाजरत श्री मिश्रा के परिजनों ने बताया कि हाल में वे कोलकाता से गांव लौटे हैं। लौटने के बाद वे तेज बुखार से पीड़ित हो गए। दवा खाने के बाद आराम नहीं हुआ तो उन्हें लेकर डीएमसीएच पहुंचे। वहीं दूसरी ओर अमित कुमार यादव के परिजनों ने बताया कि वह हाल में जयपुर से घर लौटा है। लौटने के बाद बुखार से पीड़ित हो गया। दवा खाने के बाद बुखार तो कम हो गया, लेकिन जांच में प्लेटलेट्स की संख्या कम निकली। इस वजह से उसे इलाज के लिए डीएमसीएच लेकर आए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News