नई गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ जा रहे थे महाकुंभ: लंबे सफर की वजह से ड्राइवर को साथ में लिया;बेटे को कहा था-मेरे लिए गंगाजल लाना – bayana News h3>
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए निकले कार सवार रेलवे कर्मचारी सहित तीन दोस्तों की ट्रेलर की भिड़ंत से बुधवार को मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चौथा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भरतपुर से जयपुर रेफर कर दिया।
.
इस हादसे में घायल भल्लो गुर्जर ने 2 महीने पहले ही कार खरीदी थी। इसके बाद सभी दोस्तों ने महाकुंभ जाने का प्लान बनाया। लंबा सफर होने की वजह से ड्राइवर गोपाल को साथ में लिया था। इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई।
गोपाल ने जब अपनी मां रामोती को बताया कि वह महाकुंभ जा रहा है तो मां ने कहा कि बेटा गोपाल मेरे लिए पवित्र गंगाजल ले आना।
हादसे में कार बुरी तरह से पिचक गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों और घायल को खींचकर बाहर निकाला। हादसा भरतपुर में बयाना सदर थाना इलाके के नगला कुरवारिया के पास बुधवार शाम 7:30 बजे हुआ था।
ट्रेलर से भिड़ंत के बाद कार पूरी तरह पिचक गई। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
ट्रेलर की पेड़ को बचाने के चक्कर में कार से हुई भिड़ंत
बयाना डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने बताया कि बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर भरतपुर से बयाना की ओर आ रहे ट्रेलर ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे पेड़ को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार ब्रह्मबाद (रुदावल) निवासी गोपाल (32) पुत्र बनेसिंह गुर्जर, बिसूरी (करौली) निवासी रामचंद्र (33) पुत्र रामप्रसाद गुर्जर और ताहरपुर (करौली) निवासी लखन सिंह 35 पुत्र रतीराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनका चौथा साथी खेरा राजगढ़ (करौली) निवासी भल्लो गुर्जर (34) पुत्र रमेश गुर्जर गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसको इलाज के लिए भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया है।
हादसे के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर खाद-बीज की दुकान में जा घुसा।
हादसे के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पास की खाद-बीज भंडार की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर टूट गया। ट्रेलर का ड्राइवर और खलासी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिनका अभी तक पुलिस को कोई पता नहीं चल पाया है। ट्रेलर के नंबरों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।
हादसे के बाद शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हालत में बाहर निकाले गए
महाकुंभ जा रहे थे सभी दोस्त
कार में सवार चारों युवक आपस में दोस्त थे। जो बयाना के गांव ब्रह्मबाद से वृंदावन होते हुए महाकुंभ (प्रयागराज, यूपी) जा रहे थे। हादसे में ताहरपुर ( करौली) निवासी लाखन सिंह आगरा मंडल के बंशी पहाड़पुर स्टेशन पर गेटमैन के पद पर कार्यरत था। जबकि बिसूरी ( करौली) निवासी रामचंद्र करौली में प्राइवेट लाइब्रेरी चलाता था। यह दोनों शादीशुदा थे।
वहीं तीसरा दोस्त ब्रह्मबाद निवासी गोपाल गुर्जर पेशे से ड्राइवर था। जो अविवाहित था। गोपाल के पिता का निधन हो गया था, गोपाल के दो भाई है। जो खेती का काम करते है। मृतक के तीन भाई। इनमें तेज सिंह सबसे बड़ा है, जिसकी शादी हो गई है। गोपाल दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर सोनू है।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत के साथ गोपाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की।
2 महीने पहले ही ली थी नई गाड़ी
हादसे में घायल खेरा राजगढ़ निवासी भल्लो गुर्जर करौली में चेतक डिफेंस एकेडमी के नाम से प्राइवेट इंस्टीट्यूट चलाता था। उसने करीब 2 महीने पहले ही नई गाड़ी ली थी। वह गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष गांव सीदपुर (बयाना) भूरा भगत की पर्सनल गाड़ी का ड्राइवर था।
महाकुंभ जाने के लिए लंबे सफर की वजह से ही गोपाल को कार ड्राइव करने के लिए साथ लेकर गया था। जबकि भूरा भगत को भरतपुर से उनके साथ कार में सवार होना था, लेकिन भरतपुर से करीब 28 किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया।
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूरा भगत की गाड़ी गोपाल चलाता था जो हरदम उनके साथ रहता था।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा- डिप्टी एसपी
बयाना डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने बताया कि रामचंद्र और लखन सिंह का उच्चैन सीएचसी और गोपाल का बयाना सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं। हादसे में दोनों वाहनों को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। जिस पेड़ की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है, उसे हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को लिखा जाएगा।