धोनी 400वां टी-20 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय: कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर कैच लपका, शमी को मैच की पहली बॉल पर विकेट; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स h3>
स्पोर्ट्स डेस्क48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हरा दिया। SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। यह हैदराबाद की 9 मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को नौ में से सातवीं हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में एमएस धोनी ने एक उपलब्धि हासिल की। धोनी 400 टी-20 खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले।
CSK vs SRH मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. शमी ने मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया
शेख रशीद चेन्नई की पारी के पहले बॉल पर आउट हो गए।
मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही बॉल पर शेख रशीद को पवेलियन भेजा दिया। शमी ने जो ऑफ स्टंप से बाहर स्विंग होती हुई बॉल फेंकी। यहां रशीद ने शॉट खेला लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगा और बॉल स्लिप पर खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में चली गई, जिन्होंने एक आसान कैच लिया।
2. हर्षल से जडेजा का कैच छूटा
हर्षल ने जडेजा को 8 रन पर जीवनदान दिया।
सातवें ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा को जीवनदान दिया। जीशान अंसारी ने सामने की तरफ बॉल फेंकी। यहां जडेजा ने हवाई शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑफ पर खड़े हर्षल पटेल के पास गई और उन्होंने आसान-सा मौका गंवा दिया। जडेजा इस समय 8 रन पर थे।
3. ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगाया
कामिंडू मेंडिस के ओवर में ब्रेविस ने 3 छक्के लगाए।
12वें ओवर की पहली बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगा दिया। कामिंडू मेंडिस ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। ब्रेविस ने खुद को लेग साइड की तरफ जगह बनाकर बल्ला घुमाया और गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर दूर भेज दिया।
4. कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर छलांग लगाकर कैच लपका
कामिंडू मेंडिस ने ब्रेविस का कैच 42 रन पर लपका।
कामिंडू मेंडिस के शानदार कैच से डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन लौटना पड़ा। 13वें ओवर की आखिरी बॉल हर्षल पटेल ऑफ स्टंप के बाहर ओवरपिच फेंकी। ब्रेविस ने सामने की तरफ फ्लैट शॉट मारा। लॉन्ग ऑफ पर खड़े कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर फुल-स्ट्रेच डाइव लगाई और दोनों हाथों से छलांग लगाकर कैच लपक लिया।
कामिंडू मेंडिस के कैच पर हर्षल का रिएक्शन कुछ ऐसा था।
फैक्ट्स
- चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने कल अपना 400वां टी-20 मैच खेला। वे भारत के लिए ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बने। धोनी से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक 400 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
- मोहम्मद शमी IPL में किसी मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया। शमी ने शेख रशीद को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
- IPL इतिहास में हैदराबाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ पहली बार जीती। टीम ने कल CSK को 5 विकेट से हराया।
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL-18 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हरा दिया। SRH से हर्षल पटेल ने 4 विकेट लिए। यह हैदराबाद की 9 मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को नौ में से सातवीं हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में एमएस धोनी ने एक उपलब्धि हासिल की। धोनी 400 टी-20 खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले।
CSK vs SRH मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. शमी ने मैच की पहली बॉल पर विकेट लिया
शेख रशीद चेन्नई की पारी के पहले बॉल पर आउट हो गए।
मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही बॉल पर शेख रशीद को पवेलियन भेजा दिया। शमी ने जो ऑफ स्टंप से बाहर स्विंग होती हुई बॉल फेंकी। यहां रशीद ने शॉट खेला लेकिन बैट का बाहरी किनारा लगा और बॉल स्लिप पर खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में चली गई, जिन्होंने एक आसान कैच लिया।
2. हर्षल से जडेजा का कैच छूटा
हर्षल ने जडेजा को 8 रन पर जीवनदान दिया।
सातवें ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा को जीवनदान दिया। जीशान अंसारी ने सामने की तरफ बॉल फेंकी। यहां जडेजा ने हवाई शॉट खेला। बॉल लॉन्ग ऑफ पर खड़े हर्षल पटेल के पास गई और उन्होंने आसान-सा मौका गंवा दिया। जडेजा इस समय 8 रन पर थे।
3. ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगाया
कामिंडू मेंडिस के ओवर में ब्रेविस ने 3 छक्के लगाए।
12वें ओवर की पहली बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने नो लुक सिक्स लगा दिया। कामिंडू मेंडिस ने सामने की तरफ फुल लेंथ बॉल फेंकी। ब्रेविस ने खुद को लेग साइड की तरफ जगह बनाकर बल्ला घुमाया और गेंद को लॉन्ग-ऑन के ऊपर दूर भेज दिया।
4. कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर छलांग लगाकर कैच लपका
कामिंडू मेंडिस ने ब्रेविस का कैच 42 रन पर लपका।
कामिंडू मेंडिस के शानदार कैच से डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन लौटना पड़ा। 13वें ओवर की आखिरी बॉल हर्षल पटेल ऑफ स्टंप के बाहर ओवरपिच फेंकी। ब्रेविस ने सामने की तरफ फ्लैट शॉट मारा। लॉन्ग ऑफ पर खड़े कामिंडू ने 11.09 मीटर दौड़कर फुल-स्ट्रेच डाइव लगाई और दोनों हाथों से छलांग लगाकर कैच लपक लिया।
कामिंडू मेंडिस के कैच पर हर्षल का रिएक्शन कुछ ऐसा था।
फैक्ट्स
- चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी ने कल अपना 400वां टी-20 मैच खेला। वे भारत के लिए ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर बने। धोनी से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक 400 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
- मोहम्मद शमी IPL में किसी मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले बॉलर बने। उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया। शमी ने शेख रशीद को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
- IPL इतिहास में हैदराबाद चेपॉक में चेन्नई के खिलाफ पहली बार जीती। टीम ने कल CSK को 5 विकेट से हराया।