धोनी ने आशुतोष को रनआउट किया: अक्षर ने अपनी पहली बॉल पर सिक्स लगाया; विजय शंकर को 2 जीवनदान मिले h3>
चेन्नई48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में 184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी।
विजय शंकर को 2 जीवनदान मिले। अक्षर पटेल ने अपनी पहली बॉल पर सिक्स लगाया। नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड किया। एम एस धोनी ने आशुतोष शर्मा को रनआउट किया। धोनी और विजयशंकर ने CSK से छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़े।
पढ़िए CSK Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. खलील को पहले ओवर में विकेट, मैगर्क आउट
खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
दिल्ली ने पहले ओवर में विकेट गंवाया। जैक फ्रेजर-मैगर्क शून्य पर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने आर अश्विन के हाथों कैच कराया। ओवर की चौथी बॉल पर फ्रेजर-मैगर्क ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला था, लेकिन गेंद सीधे अश्विन के हाथों में चली गई।
अश्विन ने जैक मैगर्क का कैच शून्य के स्कोर पर पकड़ा।
2. अक्षर ने अपनी पहली बॉल पर सिक्स लगाया
अक्षर ने सिक्स लगाकर अपनी इनिंग की शुरुआत की।
अभिषेक पोरेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही बॉल पर सिक्स लगा दिया। यहां रवींद्र जडेजा सातवां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने आखिरी बॉल सामने की तरफ फेंकी। यहां अक्षर ने स्ट्रेट शॉट खेला और बॉल साइट स्क्रीन के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई।
3. नूर ने अक्षर को बोल्ड किया
अक्षर 21 रन बनाकर बोल्ड हुए।
11वें ओवर में स्पिनर नूर अहमद ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया। ओवर की चौथी बॉल नूर ने ओवरपिच फेंकी। अक्षर ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए और बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए।
4. मुकेश से राहुल का कैच छूटा
मुकेश चौधरी ने केएल राहुल का कैच छोड़ा।
19वें ओवर की तीसरी बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। मुकेश चौधरी ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली। राहुल ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। यहां मुकेश ने पीछे की तरफ भागकर कैच करने की कोशिश, लेकिन नाकाम रहे।
5. धोनी ने आशुतोष को रनआउट किया
आशुतोष 1 रन बनाकर रनआउट हुए।
एम एस धोनी ने 19वें ओवर में आशुतोष शर्मा को रनआउट किया। मथीश पथिराना के ओवर की तीसरी बॉल पर आशुतोष ने फ्लिक शॉट खेला और दूसरे रन के लिए भागे। डीप फाइन लेग से दौड़कर जडेजा ने थ्रो किया और धोनी ने बॉल पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं।
6. विजय शंकर को 2 जीवनदान
- कुलदीप ने विजय शंकर का कैच ड्रॉप किया
कुलदीप यादव ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
10वें ओवर की आखिरी बॉल पर विजय शंकर को पहला जीवनदान मिला। विपराज निगम के ओवर की आखिरी बॉल पर विजय शंकर ने बड़ा शॉट खेला। यहां कुलदीप यादव ने आसान-सा मौका गंवा दिया।
- स्टब्स से कैच ड्रॉप हुआ
स्टब्स के जीवनदान से विजय शंकर ने फिफ्टी पूरी की।
13वें ओवर में विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स से उनका कैच ड्रॉप हुआ।
फैक्ट्स:
- एम एस धोनी और विजय शंकर ने मिलकर 84 रन की पार्टनरशिप की। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले माइक हसी और एस बद्रीनाथ ने 73 रन की साझेदारी की थी।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
CSK के कोच बोले- धोनी का घुटना-शरीर पहले जैसा नहीं:उनका 10 ओवर बैटिंग करना मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी 8-9 नंबर पर बैटिंग करने उतर रहे हैं। इस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इतने निचले क्रम पर बल्लेबाजी का टीम को क्या फायदा है। इस सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी की बॉडी और घुटना अब वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। उनके लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। पढ़ें पूरी खबर…
खबरें और भी हैं…
चेन्नई48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 25 रन से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में 184 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी।
विजय शंकर को 2 जीवनदान मिले। अक्षर पटेल ने अपनी पहली बॉल पर सिक्स लगाया। नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड किया। एम एस धोनी ने आशुतोष शर्मा को रनआउट किया। धोनी और विजयशंकर ने CSK से छठे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन जोड़े।
पढ़िए CSK Vs DC मैच के टॉप मोमेंट्स…
1. खलील को पहले ओवर में विकेट, मैगर्क आउट
खलील अहमद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
दिल्ली ने पहले ओवर में विकेट गंवाया। जैक फ्रेजर-मैगर्क शून्य पर आउट हुए। उन्हें खलील अहमद ने आर अश्विन के हाथों कैच कराया। ओवर की चौथी बॉल पर फ्रेजर-मैगर्क ने लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला था, लेकिन गेंद सीधे अश्विन के हाथों में चली गई।
अश्विन ने जैक मैगर्क का कैच शून्य के स्कोर पर पकड़ा।
2. अक्षर ने अपनी पहली बॉल पर सिक्स लगाया
अक्षर ने सिक्स लगाकर अपनी इनिंग की शुरुआत की।
अभिषेक पोरेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी पहली ही बॉल पर सिक्स लगा दिया। यहां रवींद्र जडेजा सातवां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने आखिरी बॉल सामने की तरफ फेंकी। यहां अक्षर ने स्ट्रेट शॉट खेला और बॉल साइट स्क्रीन के ऊपर से सिक्स के लिए चली गई।
3. नूर ने अक्षर को बोल्ड किया
अक्षर 21 रन बनाकर बोल्ड हुए।
11वें ओवर में स्पिनर नूर अहमद ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को बोल्ड कर दिया। ओवर की चौथी बॉल नूर ने ओवरपिच फेंकी। अक्षर ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए और बोल्ड हो गए। अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए।
4. मुकेश से राहुल का कैच छूटा
मुकेश चौधरी ने केएल राहुल का कैच छोड़ा।
19वें ओवर की तीसरी बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। मुकेश चौधरी ने शॉर्ट ऑफ लेंथ की बॉल डाली। राहुल ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल हवा में खड़ी हो गई। यहां मुकेश ने पीछे की तरफ भागकर कैच करने की कोशिश, लेकिन नाकाम रहे।
5. धोनी ने आशुतोष को रनआउट किया
आशुतोष 1 रन बनाकर रनआउट हुए।
एम एस धोनी ने 19वें ओवर में आशुतोष शर्मा को रनआउट किया। मथीश पथिराना के ओवर की तीसरी बॉल पर आशुतोष ने फ्लिक शॉट खेला और दूसरे रन के लिए भागे। डीप फाइन लेग से दौड़कर जडेजा ने थ्रो किया और धोनी ने बॉल पकड़कर गिल्लियां बिखेर दीं।
6. विजय शंकर को 2 जीवनदान
- कुलदीप ने विजय शंकर का कैच ड्रॉप किया
कुलदीप यादव ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
10वें ओवर की आखिरी बॉल पर विजय शंकर को पहला जीवनदान मिला। विपराज निगम के ओवर की आखिरी बॉल पर विजय शंकर ने बड़ा शॉट खेला। यहां कुलदीप यादव ने आसान-सा मौका गंवा दिया।
- स्टब्स से कैच ड्रॉप हुआ
स्टब्स के जीवनदान से विजय शंकर ने फिफ्टी पूरी की।
13वें ओवर में विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स से उनका कैच ड्रॉप हुआ।
फैक्ट्स:
- एम एस धोनी और विजय शंकर ने मिलकर 84 रन की पार्टनरशिप की। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले माइक हसी और एस बद्रीनाथ ने 73 रन की साझेदारी की थी।
———————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
CSK के कोच बोले- धोनी का घुटना-शरीर पहले जैसा नहीं:उनका 10 ओवर बैटिंग करना मुश्किल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी 8-9 नंबर पर बैटिंग करने उतर रहे हैं। इस पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इतने निचले क्रम पर बल्लेबाजी का टीम को क्या फायदा है। इस सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी की बॉडी और घुटना अब वैसा नहीं है, जैसा पहले हुआ करता था। उनके लिए 10 ओवर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। पढ़ें पूरी खबर…