धर्मांतरण मामला: पाकिस्तान से जुड़े निकले FB पेज, NCPCR ने मांगी रिपोर्ट

16
धर्मांतरण मामला: पाकिस्तान से जुड़े निकले FB पेज, NCPCR ने मांगी रिपोर्ट

धर्मांतरण मामला: पाकिस्तान से जुड़े निकले FB पेज, NCPCR ने मांगी रिपोर्ट

Ghaziabad News: कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद में एक गेमिंग ऐप के जरिए किशोर को धर्मांतरण के लिए उकसाने का मामला सामने आया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इसका पाकिस्तानी लिंक निकलकर सामने आया है।

 

गाजियाबाद: गेमिंग ऐप से धर्मांतरण के प्रयास के मामले में नेशनल स्तर की एजेंसियों की नजर है। प्रदेश के विभागों के बाद अब नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने पूरे घटनाक्रम में प्रयोग हुईं फोर्टनाइट और डिस्कोर्ड ऐप के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट 10 दिन में इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी मिनिस्ट्री से मांगी है, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। मामले में सभी फैक्ट्स को चेक किया जा रहा है। वहीं, विदेशी कनेक्शन में पुलिस को सोशल मीडिया पर कुछ पेज मिले हैं, इनमें से कुछ पेज पाकिस्तान के हैं। बता दें कि 12वीं क्लास में पढ़ने वाले किशोर को फोर्टनाइट गेमिंग ऐप से संपर्क में आने के बाद धर्मांतरण के लिए उकसाने का मामला सामने आया था। इसमें 30 मई को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद संजय नगर के धार्मिक स्थल की कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 4 अन्य किशोरों की जानकारी सामने आई थी।

बद्दो के मददगारों की जानकारी कर रही पुलिस

बद्दो की तलाश में गाजियाबाद पुलिस के साथ एटीएस और दूसरी एजेंसी भी लगी हुई हैं। हालांकि, अभी वह फरार है। पुलिस टीम यह भी पता कर रही है कि बद्दो किन लोगों के साथ मिलकर यह काम कर रहा है। पुलिस को महाराष्ट्र में गैंग द्वारा कई लोगों के धर्मांतरण की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार, बद्दो अकेला इतने बड़े नेटवर्क को नहीं चला सकता है, ऐसे में उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें पुलिस कई संदिग्ध आईडी की जांच कर रही है।

सोशल मीडिया पर कई पेज बनाए

विदेशी कनेक्शन में अब पुलिस को कई सोशल मीडिया पेज की जानकारी हुई है, इनमें से कुछ पेज पाकिस्तान के हैं। इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर ये पेज बनाए गए हैं। गेमिंग ऐप और चैट के बाद कई युवाओं को इन पेजों से जोड़ा गया, जहां उनका ब्रेनवॉश किया जाता था, पुलिस इन पेजों की लिस्ट बना रही है।

गेमिंग ऐप और अब्दुल का मिल रहा कनेक्शन

फरीदाबाद में धर्मांतरण के मामले से जुड़े किशोर से पूछताछ में सामने आया है कि वह पहले गेमिंग ऐप के जरिए ही यहां के छात्र के संपर्क में आया था। इसके बाद अब्दुल रहमान से कनेक्ट किया गया था। इसी प्रकार पुलिस चंडीगढ़ के किशोर से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News