धनरुआ में घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या

7
धनरुआ में घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या

धनरुआ में घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या


ऐप पर पढ़ें

धनरुआ थाना क्षेत्र के देवकली में शनिवार की रात गला रेतकर महिला सोनू कुमारी (24) की हत्या कर दी गई। घटना के वक्त पति घर पर नहीं था। काम से लौटने के बाद पति ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसने महिला को मृत पाया। जिस बेड पर महिला का खून से सना श‌व पड़ा था उसपर ही उसके दो बेटे सो रहे थे। बावजूद इसके हत्या की भनक बच्चों को नहीं लगी। पति मुकेश कुमार के मुताबिक घर में रखे सवा लाख रुपये और गहने गायब हैं। माना जा रहा है कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने महिला की हत्या कर दी होगी। लेकिन पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है। थानेदार ललित विजय ने बताया कि फिलहाल लिखित शिकायत पुलिस को नही मिली है। पुलिस तकनीकी अनुसंधान सहित सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है। महिला के पति और उसके ससुर से घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।

मुकेश कुमार मूल रूप से धनरूआ बाजार का रहने वाला है। वह चालक का काम करता है। बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के कारण पिता शिव कुमार चौधरी से मुकेश व उसकी पत्नी सोनी की अक्सर झगड़ा होता रहता था। इससे परेशान होकर शिव कुमार ने बीते 27 जून को मुकेश और उसके परिवार को घर से निकाल दिया था। चालक की करीब सात वर्ष पहले सोनी से प्रेम विवाह हुआ था। वर्तमान में उनके छह और चार वर्ष के दो बेटे हैं। घर से निकाले जाने के बाद मुकेश पत्नी और बच्चों के साथ देवकली में सोनू कुमार के मकान में किराए पर रह रहा है।

मुकेश शनिवार की रात अपनी स्कार्पियो से सवारी लेकर पटना गया था। सुबह जब वह घर लौटा तो पाया की किसी ने उसकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वहीं, घर का सामान बिखरा पड़ा था। इसकी सूचना बाद में उसने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुकेश ने पुलिस को कार खरीदने के लिए कमरे में रखे एक लाख 27 हजार रुपये और गहने इत्यादि गायब होने की बात बताई। वहीं, उसने घटना में अपने पिता शिव कुमार चौधरी और भाई के शामिल होने का शक जताया है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि दोनों ने पूर्व में धमकी दी थी।

डाग स्क्वायड व एसएफएल की टीम ने की जांच

घटना के बाद रविवार कि सुबह डाग स्क्वायड व एसएफएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच जांच की। डांग स्क्वायड का डाग मुकेश के कमरे से निकल पास स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान में गया। वह मकान एक ग्रामीण चिकित्सक का है। छानबीन में पता चला कि मुकेश ने शनिवार की रात दो लोगों के साथ वहां मटन पार्टी की थी। वहीं से उठकर मुकेश पहले अपने कमरे में फिर अपनी स्कार्पियो को लेकर पटना पहाड़ी पर चला गया था। पुलिस पूछताछ में मुकेश यह नहीं बता रहा है कि वह किसको लेकर पटना गया था। पुलिस ने उसकी स्कार्पियो में लगे जेपीएस की जांच की तो पता चला कि वह पटना से तुरंत वापस लौट गया था। एसडीपीओ -2 कन्हैया सिंह ने बताया कि पुलिस प्रत्येक बिन्दुओं से मामले की जांच कर रही है। घटना का बहुत जल्द पटाक्षेप पुलिस कर देगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News