‘द लंचबॉक्स’ की इला से लेकर ‘एयरलिफ्ट’ की अमृता तक, हर किरदार में जमी ये बॉलीवुड हसीना – News4Social

4
‘द लंचबॉक्स’ की इला से लेकर ‘एयरलिफ्ट’ की अमृता तक, हर किरदार में जमी ये बॉलीवुड हसीना – News4Social


‘द लंचबॉक्स’ की इला से लेकर ‘एयरलिफ्ट’ की अमृता तक, हर किरदार में जमी ये बॉलीवुड हसीना – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
निम्रत कौर

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक निम्रत कौर  ने हमेशा अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से अलग रास्ता चुना है। उन्होंने अपने किरदारों के जरिए सादगी और गहराई को पर्दे पर उतारकर खुद को एक सशक्त अदाकारा के रूप में साबित किया है। उनकी भूमिकाएं अक्सर जटिल और असाधारण होती हैं, जिससे उनकी अदाकारी का दायरा और भी व्यापक दिखता है। अपने जन्मदिन के अवसर पर, आइए नजर डालते हैं  निम्रत कौर  के 5 सबसे प्रभावशाली किरदारों पर जो गहराई, प्रामाणिकता और आकर्षण से भरपूर हैं।  

द लंचबॉक्स   

निम्रत कौर ने इस फिल्म में  इला  नाम की एक मध्यमवर्गीय गृहिणी की भूमिका निभाई, जिसने उन गृहिणियों की जिंदगी को दिखाया, जिनकी आवाज़ अक्सर दबा दी जाती है। अपने पति से भावनात्मक जुड़ाव और पहचान की तलाश में,  इला  का एक अनजान शख्स से लंचबॉक्स की गलत अदला-बदली एक नया मोड़ ले आती है। इस किरदार के ज़रिए निम्रत कौर ने संवेदनशीलता और सादगी को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा।  

एयरलिफ्ट   

फिल्म  ‘एयरलिफ्ट’  में निम्रत कौर ने  अमृता कटियाल  की भूमिका निभाई, जो अक्षय कुमार के किरदार की पत्नी होने के साथ-साथ फिल्म की एक मज़बूत कड़ी भी बनीं। इस किरदार में उन्होंने न सिर्फ एक सशक्त गृहिणी का रूप दिखाया, बल्कि अपने पति के मिशन में उनका पूरा साथ देकर दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास का परिचय दिया। इस दमदार किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली।  

सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो

इस थ्रिलर फिल्म में निम्रत कौर ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उन्होंने एक तेज़-तर्रार  जांच अधिकारी  की भूमिका निभाई, जो  सजिनी शिंदे (राधिका मदान)  नाम की एक स्कूल टीचर के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। अपने दमदार अभिनय, स्वाभाविक हाव-भाव और गहरी पकड़ के साथ उन्होंने इस फिल्म में जान डाल दी।  

होमलैंड 

निम्रत कौर ने भारतीय सिनेमा से आगे बढ़कर  अमेरिकी टीवी सीरीज़ ‘होमलैंड’  में भी अपनी जगह बनाई। इस शो में उन्होंने  तसनीम कुरैशी  नाम की  पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट  और बाद में  डायरेक्टर जनरल  की भूमिका निभाई। इस किरदार में उन्होंने एक चालाक, लेकिन अपने देश के प्रति निष्ठावान एजेंट का किरदार निभाया, जिसने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी।  

द टेस्ट केस

वेब सीरीज ‘द टेस्ट केस’ में निम्रत कौर ने अपनी अदाकारी का एक नया रूप दिखाया। उन्होंने  कैप्टन शिखा शर्मा  का किरदार निभाया, जो भारतीय सेना की स्पेशल फोर्सेज में शामिल होने वाली अकेली महिला  होती हैं। वह एक ऐसे कठिन प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए संघर्ष करती हैं, जो महिलाओं को लड़ाकू भूमिका में शामिल करने की परीक्षा बनता है। इस प्रेरणादायक भूमिका में निम्रत कौर ने अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया।  

Latest Bollywood News