‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर देख मन में घुमड़ रहे ये 5 सवाल, क्‍या आपको मिले जवाब?

103
‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर देख मन में घुमड़ रहे ये 5 सवाल, क्‍या आपको मिले जवाब?


‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर देख मन में घुमड़ रहे ये 5 सवाल, क्‍या आपको मिले जवाब?

मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह 4 जून से ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। श्रीकांत तिवारी के रोल में ऐक्‍टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक बार फिर वापस आ गए हैं। इस सीरीज से साउथ की स्‍टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) डिजिटल डेब्‍यू कर रही हैं और पहली बार ग्रे शेड में दिखेंगी। हालांकि, इस बार ट्रेलर देखने के बाद कुछ सवाल भी हैं जो लोगों के दिमाग में घुमड़ रहे हैं। क्‍या हैं वे 5 सवाल, आइए जानते हैं…

​क्‍या मूसा की हो गई मौत?

श्रीकांत तिवारी ने मूसा रहमान (नीरज माधव) को पहले सीजन को पकड़ा था। पहले पता चलता है कि वह खतरनाक आतंकवादी है और मेन विलन के लिए भी यह हैरानी भरा था। फिर रोमांच तब और बढ़ता है कि वह जिंदा है या मर गया क्‍योंकि उसे मरते हुए नहीं देखा गया, सिर्फ उसकी बॉडी देखी गई। मेकर्स ने जब जनवरी में फिल्‍म का टीजर रिलीज किया तो कन्‍फ्यूज कर दिया जिसका टाइटल ‘क्‍या मूसा सच में मर गया?’ था। टीजर में जेके की तरह मूसा की झलक भी रोमांच बढ़ाती है।

​क्‍या मूसा और राजी का है कनेक्‍शन?

यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा कि दोनों सीजन के विलन की आपस में स्‍टोरी हो। फैन ने ट्विटर पर मनोज से पूछा कि क्‍या सीरीज के दोनों सीजन आपस में कनेक्‍टेड हैं तो ऐक्‍टर ने एकदम सही जवाब ना देते हुए इंतजार करने के लिए कहा। मूसा और राजी, दोनों तेज हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक से दूसरे की कड़ी जुड़ी हो सकती है।

​दिल्‍ली को क्‍या हुआ?

पहले सीजन के खत्‍म होते-होते दिल्‍ली फटने के लिए तैयार होती है। मूसा का प्‍लान दिल्‍ली में भोपाल गैस ट्रैजिडी को रीक्रिएट करना था। प्‍लान के मुताबिक, हाइजैक हुए केमिकल प्‍लांट से गैस निकलेगी जो कि दो घंटे में शहर के सभी लोगों को मार देगी। पहले सीजन के आखिरी सीन में कंटेनर्स फटते हैं। अब दिल्‍ली के साथ क्‍या होता है, यह देखने वाली बात होगी।

​क्‍या जोया और मिलिंद जिंदा हैं?

पहले सीजन में श्रीकांत की टीम के दो मेंबर्स जोया (श्रेया धनवंतरि) और मिलिंद (सनी हिंदुजा) की केमिकल प्‍लांट में मूसा के आदमियों से भिड़ंत होती है। दोनों बुरी तरह फंस जाते हैं और श्रीकांत तक नहीं पहुंच पाते हैं। फिर प्‍लांट में टॉक्‍सिक गैस लीक होने लगती है। मिलिंद को गोली लग जाती है तो जोया हताशा में रोने लग जाती है। दूसरे सीजन से उनकी गैर-मौजूदगी सोचने पर मजबूर करती है कि उनका रोल आगे है या नहीं।

​श्रीकांत क्‍यों कर रहा है डेस्‍क जॉब?

श्रीकांत मुंबई लौट आता है। वह ईमानदार अफसर है और जॉब के लिए अपनी पर्सनल लाइफ तक को त्‍याग देता है मगर फिर वह 9 से 5 की डेस्‍क जॉब क्‍यों करता है, जैसा कि दूसरे सीजन के ट्रेलर में नजर आ रहा है। ऐसा लगता है कि श्रीकांत खुश नहीं है, शादी में भी परेशानी है। अब सीजन के प्रीमियर पर ही पता चलेगा कि क्‍या उसकी जिंदगी में क्‍या गड़बड़ चल रही है।



Source link