‘द केरल स्‍टोरी’ ने 22वें दिन Fast X को दी कड़ी टक्‍कर, वीकेंड पर बदलेगा बॉक्‍स ऑफिस का गण‍ित

16
‘द केरल स्‍टोरी’ ने 22वें दिन Fast X को दी कड़ी टक्‍कर, वीकेंड पर बदलेगा बॉक्‍स ऑफिस का गण‍ित

‘द केरल स्‍टोरी’ ने 22वें दिन Fast X को दी कड़ी टक्‍कर, वीकेंड पर बदलेगा बॉक्‍स ऑफिस का गण‍ित

‘द केरल स्‍टोरी’ ने रिलीज के 22वें दिन भी बॉक्‍स ऑफिस पर अपनी धमक बरकरार रखी हुई है। हालांकि, जैसे-जैसे फिल्‍म पुरानी हो रही है, कमाई में गिरावट भी हो रही है, लेकिन अच्‍छी बात यह है कि अपने चौथे हफ्ते की शुरुआत में भी इस फिल्‍म ने शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म की कमाई में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को करीब 25% की गिरावट आई है। वैसे, गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस तरह हॉलीवुड फिल्‍म Fast X ने ‘द केरल स्‍टोरी’ को रिलीज के साथ ही टक्‍कर दी थी, अब वैसे हालात नहीं हैं। विन डीजल की एक्‍शन फिल्‍म भी अब थकने लगी है। रिलीज के 9वें दिन शुक्रवार को ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की 10वीं फिल्‍म ने 2.98 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

The Kerala Story Collection Day 22: सुदीप्‍तो सेन के डायरेक्‍शन में बनी विवादित फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ पहले ही ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर बन चुकी है। इसका बजट 15-20 करोड़ रुपये है। जबकि ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ के मुताबिक, 22 दिनों में इस फिल्‍म ने कुल 196.82 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। अपने चौथे शुक्रवार को फिल्‍म की कमाई 21वें दिन के मुकाबले 25% कम जरूर है, लेकिन इसके लिए अच्‍छी खबर यह है बॉक्‍स ऑफिस पर इस हफ्ते कोई कंपीटिशन नहीं है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ और जिम्‍मी शेरगिल की ‘आजम’ ये दोनों ही फिल्‍म ओपनिंग डे पर ही डिजास्‍टर साबित हुई हैं।

‘द केरल स्‍टोरी’ फिल्‍म का एक सीन

‘द केरल स्‍टोरी’ ने ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ा

कंपीटिशन की कमी के कारण ‘द केरल स्‍टोरी’ को चौथे हफ्ते में भी कोई खास परेशानी नहीं होने वाली है। जबकि चौथे वीकेंड में रविवार तक यह 200 करोड़ क्‍लब में आसानी से शामिल हो जाएगी। महामारी के बाद रिलीज हुई फिल्‍मों में इसने ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़कर अब 5वीं सबसे कमाऊ हिंदी फिल्‍म का तमगा हासिल कर लिया है। लेकिन यह भी सच है कि यह फिल्‍म अब पुरानी होने के कारण थकने लगी है। ऐसे में वीकेंड के बाद सोमवार से फिल्‍म का कलेक्‍शन और गिर सकता है। फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई 225 करोड़ रुपये के आसपास रहने वाली है।

Adah Sharma News: अदा शर्मा ने बॉलीवुड पर लगाया भेदभाव का सनसनीखेज आरोप, कहा- मुझे यह माहौल पसंद नहीं

दूसरे वीकेंड पर टिका है Fast X का दारोमदार

दूसरी ओर, एक हफ्ते पहले Fast X जिस धमाके के साथ रिलीज हुई थी, उसकी गूंज अब कम होने लगी है। ओपिंनग डे पर 12.50 करोड़ के साथ शुरुआत करने वाली विन डीजल और जेसन मोमोआ की इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट वीकेंड में 43.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। लेकिन वीकेंड के बाद सोमवार से ही फिल्‍म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को इस फिल्‍म ने 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि शुक्रवार को इसने महज 2.98 करोड़ रुपये कमाए हैं।

fast-X

‘फास्‍ट एक्‍स’ फिल्‍म में विन डीजल

‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 10’ ने कमा लिए हैं 82 करोड़

Fast X Box Office Collection Day 09: हालांकि, Fast X भारत में अपनी ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस’ फ्रेंचाइजी की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म जरूर बन चुकी है। इस फिल्‍म ने 9 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 82.38 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। शनिवार और रविवार से बहुत उम्‍मीदें हैं। फिल्‍म की कमाई गिरने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि वीकडेज में दर्शकों को लुभाने के लिए IMAX, 3D और 4DX वर्जन के टिकटों की कीमतों में भी 50% तक की कटौती की गई। आगे कंपीटिशन की कमी के कारण इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार भी अपने हिसाब से जारी रहने वाली है। लुई लेटेरियर के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म भारत में 100 करोड़ क्‍लब में आसानी से शामिल हो जाएगी।