दो साल से संजय दत्त से अलग दुबई में रह रही हैं पत्‍नी मान्‍यता दत्त, संजू बाबा ने अब किया खुलासा

345
दो साल से संजय दत्त से अलग दुबई में रह रही हैं पत्‍नी मान्‍यता दत्त, संजू बाबा ने अब किया खुलासा


दो साल से संजय दत्त से अलग दुबई में रह रही हैं पत्‍नी मान्‍यता दत्त, संजू बाबा ने अब किया खुलासा

संजय दत्त (Sanjay Dutt) हाल ही में यश स्टारर ‘KGF 2’ में नजर आए थे। उन्होंने विलन ‘अधीरा’ का दमदार रोल निभाया था। इसके बाद अब वो दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। इस बीच वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए दुबई भी जाते हैं। उनकी पत्नी मान्यता दत्त (Maanayata Dutt), जुड़वा बच्चे शाहरान (Shahraan) और इकरा (Iqra) पिछले 2 साल से दुबई में रह रहे हैं। वो वहीं पर शिफ्ट हो गए हैं। जहां मान्यता अपना बिजनस देख रही हैं, वहीं बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं। संजय दत्त अपने बच्चों पर जान छिड़कते हैं। ऐसे में वो कैसे उनसे दूर रह पाते हैं? क्या उन्होंने प्लान करके अपनी फैमिली को वहां भेजा, ताकि वो लाइमलाइट से दूर रह सके? ऐसे की कई सवालों के जवाब ऐक्टर ने दिए हैं।

संजय ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मेरे बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। मेरी पत्नी मान्यता के पास भी वहां करने के लिए अपनी चीजें हैं। वास्तव में जब मैं यहां काम में बिजी नहीं होता हूं तो वहां दुबई में उनके साथ बहुत समय बिताता हूं। मैं आता-जाता रहता हूं। मैं समर ब्रेक (गर्मी की छुट्टियों) में उनके साथ रहूंगा। वो जहां भी होंगे, मैं वहां जाऊंगा।’ बता दें कि संजय दत्त के बच्चे और वाइफ साल 2020 जब पहला कोविड लॉकडाउन लागू हुआ था, तभी से दुबई में रह रहे हैं।

मेरी रगों में भी मुस्लिम का खून है- जब AK-56 मिलने पर Sanjay Dutt के जवाब से दंग रह गए थे सुनील दत्त
लाइमलाइट से दूर रखने के लिए भेजा दुबई?


जब संजय दत्त से पूछा गया कि क्या उन्हें लाइमलाइट से दूर करने के लिए ऐसा प्लान किया था? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘वो यहां भी रह सकते थे, लेकिन मैंने देखा कि उन्हें वहां रहना ज्यादा पसंद है। उन्हें अपना स्कूल और वहां एक्टिविटी पसंद है। मेरी वाइफ का बिजनेस भी वहीं पर सेटल है। हम सब यहां पले-बढ़े हैं और हम सभी फिल्म बिजनस के आसपास बड़े हुए हैं। हम लोग सब इधर ही बड़े हुए। उन्हें वहां भेजना कोई प्लान नहीं था। ये बस अपने आप हो गया। मान्यता दुबई में अपना खुद का बिजनस कर रही थी। ये क्लिक किया और वो चली गई और बच्चे भी उसके साथ चले गए।’

फैमिली को मिस करते हैं संजू बाबा?


संजय दत्त अपने दोनों बच्चों के बेहद करीब हैं और उन पर अपनी जान छिड़कते हैं। ऐसे में उन्हें हर समय मुंबई में नहीं देखने पर कैसा महसूस होता है। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें वहां पर खुश देखता हूं। मेरी बेटी पियानो बजाना सीख रही है। वो जिमनास्टिक में है। मेरा बेटा एक जूनियर प्रोफेशनल फुटबॉल टीम के लिए खेलता है। उनकी खुशी मेरे लिए बाकी सबसे ऊपर है।’





Source link