दो साल से चोरी की वारदात करने वाला गिरफ्तार: दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना किया कबूल,आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे हैं दर्ज – Jaipur News h3>
जयपुर के करधनी थाना पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ने जयपुर सिटी में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदात करना कबूल किया। गिरफ्तार चोर अशोक नायक उर्फ बाबू उर्फ गिण्डिया हैं। जिस के खिलाफ जयपुर सिटी में 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी रात
.
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि वैस्ट जिले में रात के समय सूने मकानों में चोरी की बढती वारदात को देखते हुए विशेष इंतेजाम के आदेश दिये थे। जिस पर एडिशनल डीसीपी वैस्ट आलोक सिंघल,एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत, करधनी थाना सीआई सवाई सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई जिस में अमित सिंह हैड कानि, बाबूलाल कानि, राम सिंह कानि, गजानन्द कानि की टीम बनाई गई।
गठित टीम ने चोरी की हुई वारदातों के बाद मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज पर काम करना शुरू किया। जिस पर टीम ने बदमाशों का रूट मैप तैयार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिखाई दे रहे बदमाशों के हुलिये को मुखबिर को भेज कर एक्टिव किया। जिस पर पुलिस को एक जानकारी मिली जिस के बाद पुलिस टीम राम विहार कॉलोनी कंटेनर डिपो गोकुलपुरा के सामने पहुंची और संदिग्ध अशोक नायक उर्फ बाबू नायक(25) पुत्र चानीराम निवासी चक 18 जी बी श्री विजय नगर थाना श्री विजयनगर जिला गंगानगर हाल किरायेदार राम विहार कन्टेनर डिपो के पीछे गोकुलपुरा थाना करधनी जयपुर को डिटेन किया। जिस पर आरोपी ने पूछताछ में जयपुर में कई चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी अशोक नायक ने 21 वारदाते करना स्वीकार
1. चन्द्र नगर नो दुकान कालवाड रोड थाना करपनी जयपुर से माह अप्रेल 2023 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
2. गिर्राज नगर कालयाड रोड थाना करधनी जयपुर से माह नवम्बर 2023 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
3. ग्रीन सिटी 16 कालपाठ रोड थाना करधनी जयपुर से माह अप्रैल 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
4. तिलक विहार ए गोकुलपुरा कालबाड रोड थाना करपनी जयपुर से माह अक्टूबर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
5 हनुमंत नगर गोकुलपुरा कालवाड रोड थाना करधनी जयपुर से माह नवम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने बांदी के आभूषण व नगदी बोरी करना
6. शिवम विहार कालवाड रोड थाना करपनी जयपुर से माह नवम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना .
7 ग्रीन सिटी 16 कालवाड़ रोड थाना करधनी जयपुर से माह जनवरी 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण, एलईडी टीवी व मोबाईलह हेंडसेट चोरी करना
8. गणेश नगर 8 निवारू रोड थाना करवनी जयपुर से माह जनवरी 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण व नगद चोरी करना
9. गणेश नगर विस्तार निवारू रोड थाना करधनी जयपुर से माह जनवरी 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी व नगद के आभूषण चोरी करना
10. शीला विहार गोकुलपुरा कालवाड रोड थाना करधनी जयपुर से माह फरवरी 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण व नगद चोरी करना
11. मंगल विहार गोकुलपुरा थाना करधनी जयपुर से माह 2 मार्च 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण व नगद चोरी करना
12. करधनी एनक्लेव गोकुलपुरा धाना करधनी जयपुर से माह 2 मार्च 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
13. मंगल विहार गोकुलपुरा थाना करवनी जयपुर से माह 2 मार्च 2025 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण चोरी करना
14. विनायक विहार डी हरनाथपुरा रावण गेट थाना करधनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण, नगद व मोबाईल चोरी करना
15. करणी वाटिका गोकुलपुरा थाना करवनी जयपुर से माह नवम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके चांदी का ग्लास, एलईडी टीवी व मोबाईल चोरी करना
16. श्री उमा करणी विहार गोकुलपुरा थाना करधनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण, चोरी करना
17. मीनाक्षीपुरम गोकुलपुरा थाना करपनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की बारदात करके बांदी के आभूषण चोरी करना
18. उमराव विहार गोकुलपुरा थाना करवनी जयपुर से माह अगस्त 2023 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण व नगद चोरी करना
19. गोविन्दवाटिका गोकुलपुरा थाना करधनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके लेपटॉप व आभषण चोरी
20. ग्रीन सिटी 16 कालवाड रोड थाना करधनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके सोने चांदी के आभूषण, नगद चोरी करना
21. बालाजी विहार 2 गोविन्दपुरा कालवाड रोड करधनी जयपुर से माह दिसम्बर 2024 में रात्रि के समय नकबजनी की वारदात करके नगद राशि चोरी करना
तरीका वारदात गिरफ्तार अशोक नायक उर्फ बाबू नायक करीब 2 साल से जयपुर में गोकुलपुरा के पास राम विहार कॉलोनी में किराये से निवास करता है एवं दिखावे के रूप में स्वयं को कारपेंटर का काम करना बताता है। दिन के समय अशोक नायक मोटर साईकिल से मकानो के बाहर ताला लगे मकानो को चिन्हित करता था और रात के समय अधिकतर अकेला ही अपने कमरे से पैदल पैदल रवाना होकर चेहरे पर मास्क लगाकर, पीछे बैग में ताला तोडने के उपकरण डालकर चिन्हित मकान पर पहुंचकर नकब/सरिया की सहायता से मकान का ताला तौड कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है और सीसीटीवी कैमरों से अपना बचाव करते हुये, रास्ते बदल बदल कर एवं अधिकतर खाली पडे प्लाटों से होते हुये अपने कमरे पर पहुंचता था।