दो मालगाड़ियों के बीच फंस गई यात्री ट्रेन, सहम गए कई यात्री | Major accident averted at Satna railway station | Patrika News

180
दो मालगाड़ियों के बीच फंस गई यात्री ट्रेन, सहम गए कई यात्री | Major accident averted at Satna railway station | Patrika News


दो मालगाड़ियों के बीच फंस गई यात्री ट्रेन, सहम गए कई यात्री | Major accident averted at Satna railway station | Patrika News

यात्रियों में हड़कंप

बताया गया कि यात्री गाड़ी के दोनों ओर प्लेटफॉर्म में मालगाडिय़ां खड़ी होने के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर अपनी जान जोखिम में डाल प्लेटफॉर्म पहुंचे। कई यात्री मालगाड़ी निकलने का इंतजार करते नजर आए। इसकी जानकारी लगते ही क्षेत्रीय रेल प्रबंधक सतना आशीष रावलानी ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

आउटर में रोक सकते थे मेमू

रेलवे सूत्रों का कहना है कि यदि लगरगवां स्टेशन में दोनों प्लेटफॉर्म पर मालगाडिय़ां खड़ी थीं तो मेमू ट्रेन को आउटर में खड़ा करते हुए पहले मालगाड़ी को स्टेशन से रवाना करना चाहिए था। लेकिन, ऐसा करने की बजाय उप स्टेशन मास्टर ने मेमू ट्रेन को सेंटर पटरी से गुजरने का सिग्नल दे दिया।

उप स्टेशन मास्टर की लापरवाही

लगरगवां रेलवे स्टेशन में तीन पटरियां हैं। इनमें से स्टेशन में न रुकने वाली ट्रेनों को सेंटर पटरी से पास दिया जाता है, लेकिन मंगलवार को उप स्टेशन मास्टर में बड़ी तकनीकी चूक करते हुए कटनी-सतना मेमू ट्रेन के आने की सूचना पर स्टेशन में दोनों ओर प्लेटफॉर्म वाली पटरी पर मालगाडिय़ों को रोक दिया और मेमू ट्रेन को सेंटर पटरी से गुजरने का सिग्नल दे दिया। यदि मेमू ट्रेन का लगरगवां स्टेशन में स्टॉपेज न होता तो मामला ठीक था। लेकिन, उसका स्टॉपेज लगरगवां में होने के बाद भी सेंटर पटरी से निकलने का सिग्नल देना उप स्टेशन मास्टर में बड़़ी चूक की।





Source link