दो बार टेंडर के बाद भी नहीं बन सकी सड़क, नाली अब तीसरी बार टेंडर लगाने की तैयारी | Road not built after two tenders, preparation for tender for the third | Patrika News

6
दो बार टेंडर के बाद भी नहीं बन सकी सड़क, नाली अब तीसरी बार टेंडर लगाने की तैयारी | Road not built after two tenders, preparation for tender for the third | Patrika News

दो बार टेंडर के बाद भी नहीं बन सकी सड़क, नाली अब तीसरी बार टेंडर लगाने की तैयारी | Road not built after two tenders, preparation for tender for the third | Patrika News


भोपालPublished: Feb 10, 2023 09:10:37 pm

कोसमी स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क बदहाल हैं, नाली निर्माण भी अधूरा पड़ा है। सड़क-नाली दोनों का निर्माण पांच साल पहले शुरू किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका है।

 Construction of CC road drain lying incomplete in new industrial area

Construction of CC road drain lying incomplete for the last five years in the new industrial area

बैतूल। कोसमी स्थित नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क बदहाल हैं, नाली निर्माण भी अधूरा पड़ा है। सड़क-नाली दोनों का निर्माण पांच साल पहले शुरू किया था लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका है। इससे उद्योगपतियों को अपने वाहन लाने और ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क और नाली निर्माण को लेकर दो बार टेंडर हो चुके हैं लेकिन आज तक काम पूरा नहीं हुआ है। अब फिर तीसरी बार सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर लगाने की तैयारी है।
नए औद्योगिक क्षेत्र में अधूरा विकास
कोसमी में फोरलेन की तरफ उद्योगों की स्थापना के लिए नया औद्योगिक क्षेत्र तैयार किया जा रहा है। नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने वर्ष 2017-18 में निर्माण एजेंसी पीडब्लयूडी के माध्यम से टेंडर लगाए थे। टेंडर हासिल करने के बाद ठेकेदार ने काम तो शुरू किया लेकिन बीच में ही काम रोक दिया। जिसके कारण ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया गया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने दोबारा से टेंडर कॉल किए, लेकिन जिस ठेकेदार ने पहली बार टेंडर हासिल किया था उसी ने नए नाम से दूसरी बार पुन: टेंडर हासिल कर लिया, लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। जिससे नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, नाली का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका है। इस स्थिति के चलते कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुन: टेंडर निरस्त कर ठेकेदार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए। साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए लिखा गया है। अब पीडब्ल्यूडी पुन: नए सिरे से 1 करोड़ 12 लाख के निर्माण कार्य के लिए टेंडर कॉल करने की तैयारी कर रहा है।
पुराने औद्योगिक क्षेत्र में 10 करोड़ से हो रहे निर्माण
पुराने औद्योगिक क्षेत्र में सालों बाद सड़क और नाली निर्माण के कार्य शुरू कराए गए हैं। 9.90 करोड़ की लागत से सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण एजेंसी लघु उद्योग निगम है। सांची मिल्क प्लांट की तरफ से सीसी रोड बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुताबिक पुराने औद्योगिक क्षेत्र में जहां भी सड़कों की हालत खराब हैं और नालियां नहीं बनी हैं वहां सीसी रोड और नाली निर्माण कराया जाना है। बारिश से पहले निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश भी ठेकेदार को दिए गए हैं। उद्योगपति पीयूष तिवारी का कहना था कि औद्योगिक क्षेत्र का धीरे-धीरे विकास हो रहा हैं। सड़क और नाली निर्माण का काम भी शुरू हो चुका हैं। नए औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटन में जो पेच लगा हैं उसका जल्द निराकरण कर नए सिर से आवंटन किया जाए तो उद्योगों के लिए बेहतर स्थितियां बनेगी।
क्या कहते हैं उद्योगपति
– नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नाली निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। दो बार टेंडर होने के बाद भी आज तक काम पूर्ण नहीं हो सका है। सड़क और नाली निर्माण नहीं होने से उद्योगों के संचालन में दिक्कतें आती है।
– श्रीराम खंडेलवाल, उद्योगपति।
– पुराने औद्योगिक क्षेत्र में तो सीसी रोड और नाली निर्माण का काम शुरू हो गया है, लेकिन जो नए औद्योगिक क्षेत्र हैं वहां निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। यदि नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाता हैं तो इस क्षेत्र में उद्योग बढऩे की संभावना है।
– राहुल अग्रवाल, उद्योगपति।
-सड़क नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से सड़क का काम बंद पड़ा हुआ है। सड़क में गिट्टी पड़ी हुई है। सड़क का निर्माण पूरा होना चाहिए। नाली अधूरी पड़ी है। करबला से कोसमी औद्योगिक क्षेत्र सड़क का निर्माण भी किया जाना चाहिए।
सुखदर्शन सिंघ, प्रवक्ता बैतूल जिला उद्योग संघ बैतूल।
-नया औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और नाली का पूरा नहीं हो सका है। दो ठेेकेदार बदल चुके हैं। अब तीसरे ठेकेदार को काम दिया जा रहा है। सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने से वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क और नाली का निर्माण कार्य जल्द पूरा होना चाहिए।
आशीष पांडे, अध्यक्ष बैतूल जिला उद्योग संघ बैतूल।
इनका कहना
– नए औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नाली निर्माण के लिए पुन: टेंडर कॉल किए गए हैं। ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई पीडब्ल्यूडी को करना है, क्योंकि निर्माण एजेंसी वहीं है। पुराने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क-नाली निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है।
– रोहित डावर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बैतूल।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News