दोहरी नागरिकता का दरभंगा में एक और मामला: नेपाली सिटीजनशिप वाली महिला चला रही PDS दुकान, SDO ने मांगे कागजात – Darbhanga News h3>
दरभंगा में एक बार फिर दोहरी नागरिकता का मामला सामने आया है। केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत के वार्ड- 2 के सदस्य का दावा है कि जनवितरण प्रणाली (PDS) की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है। इससे पहले वार्
.
कोठिया के वार्ड- 2 के वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने केवटी के MO यानी मार्केटिंग अफसर जो प्रखंड स्तर पर PDS दुकानदार को खाद्यान आपूर्ति कराते हैं, ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर यानी BDO समेत दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन को 27 दिसंबर 2024 को लिखित शिकायत दी थी। 24 जनवरी को दोनों पक्ष को बुलाकर कागजात और साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके लिए दो सप्ताह का वक्त दिया गया है।
वार्ड सदस्य ने दावा किया है कि पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग नेपाल और भारत की दोहरी नागरिकता लेकर कभी यहां तो कभी वहां रहते हैं। दोनों देशों की योजनाएं और सुविधा का लाभ लेते हैं। ऐसे में राष्ट्र की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है। मामला सामने आने के बाद इसकी पड़ताल करने दैनिक NEWS4SOCIALके रिपोर्टर कोठिया पंचायत पहुंचे, वहां मुसर्रत खातून से बात करने की कोशिश की।
NEWS4SOCIALरिपोर्टर ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड- 19 की डीलर मुसर्रत खातून के आवास सह पीडीएस दुकान पर पहुंचने के बाद उनसे ऑन कैमरा बातचीत करनी चाही, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ऑफ कैमरा उन्होंने बताया कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है। दो दिन पहले ही SDM सदर विकास कुमार के यहां शिकायतकर्ता जितेंद्र प्रसाद और उन्हें बुलाया गया था। SDM सदर ने जितेंद्र प्रसाद से सबूत की मांग की। मुसर्रत खातून ने बताया कि साल 2018 से वे कोठिया पंचायत के वार्ड-19 में जन वितरण प्रणाली की दुकान चल रही हैं।
वहीं, दोहरी नागरिकता के संबंध में सवाल करने पर मुसर्रत और उनके परिजन विरोध करने लगे। डीलर और उसके परिजन का कहना था कि दोहरी नागरिकता को लेकर जो भी कहना है, हमने अधिकारियों को लिख कर दे दिया है। इस संबंध में वे लोग कुछ भी मीडिया से बात नहीं करेंगे।
शिकायतकर्ता वार्ड सदस्य का दावा- बड़े पैमाने पर हो रहा दोहरी नागरिकता का खेल
वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि पंचायत में दोहरी नागरिकता का खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। इसका कनेक्शन बांग्लादेश और पाकिस्तान से भी हो सकता है। गांव और राष्ट्र की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मैंने दरभंगा के डीएम को अब तक 150 पत्र, 120 ईमेल और 250 से अधिक वीडियो शेयर किए हैं। पहले भी पुरानी मुखिया सबा परवीन को शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने जांच करते हुए पद मुक्त कर दिया था। फरवरी 2025 में यहां पंचायत उपचुनाव भी होना है।
पंचायत से शिकायतें आई हैं, जिसपर जांच चल रही है- डीएम
सदर SDO बोले- पेपर्स की जांच के बाद होगी कार्रवाई
सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्ष से अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने को लेकर दो सप्ताह का समय दिया गया है। अगर दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मुसर्रत खातून की चल रही पीडीएस दुकान से लगभग 2000 से अधिक लोग राशन लेते हैं। बीते 7 सालों से ये जन वितरण प्रणाली दुकान चल रही है। कोठिया पंचायत में मंगरथू, बग्घा, पचमा, बाजीतपुर, गांज, त्रिमुहान, भतोरा गांव है। इस पंचायत की आबादी 18 हजार के आसपास है। जबकि वोटर्स की संख्या लगभग 8 हजार है।
जितेंद्र ने इससे पहले 27 फरवरी 2024 को इसी पंचायत की पूर्व मुखिया सबा परवीन की दोहरी नागरिकता होने की शिकायत की थी। जांच के बाद 24 अक्टूबर को मुखिया को पदमुक्त कर दिया गया था। जितेंद्र का दावा है कि पंचायत के पूर्व मुखिया के दो भाई और उसकी दो पत्नी की भी नागरिकता भारत और नेपाल दोनों देशों में है। वहीं, मुसर्रत परवीन के पास दो देशों की वोटर आईडी है। नेपाली में उसका नाम मुसर्रत परवीन है, जबकि भारतीय में उसका नाम मुसर्रत खातून है।