दोस्त ही बन बैठा सबसे बड़ा दुश्मन, जैसे-तैसे बची Babar Azam की नाक
पेशावर जाल्मी ने पहली पारी में की तूफानी बल्लेबाजी
कराची किंग्स के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके चलते पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। जिसमें कप्तान बाबर आजम ने 68 तो टॉम कोहलर-कैडमोर ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई। वहीं कराची की तरफ से मीर हमजा, एंड्र्यू टाई, इमरान ताहिर और बेन कटिंग को 1-1 सफलतम मिली। ऐसे में कराची को यह मैच अपने नाम करने के लिए 200 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना था।
इमाद वसीम की विस्फोटक पारी भी नहीं बचा पाई मैच
मैच की दूसरी पारी में कराची किंग्स की शुरुआत काफी ज्यादा धीमी रही। टीम ने अपने 4 विकेट महज 50 रन के अंदर-अंदर ही खो दिए। ऐसा लग रहा था कि कराची ने अपने घुटने पेशावर के सामने टेक दिए। लेकिन कप्तान इमाद वसीम के इरादे कुछ और ही थे। उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ मिलकर एक शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पेशावर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
ग़ौरतलब है कि शोएब अर्धशतक जड़कर 52 रन के स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इमाद अंत तक लड़ते रहे। वह अंत तक नाबाद भी रहे। लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत के देहलीज पार नहीं करवा पाए। कराची किंग्स आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन से मुकाबला हार गई। इमाद ने 47 गेंदों में 170.21 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। वहीं पेशावर की तरफ से वहाब रियाज और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट लिए। जबकि सलमान इरशाद को भी 1 सफलता मिली।
Women’s T20 World Cup IND vs PAK: भारत की बेटियों ने किया कमाल, पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा