दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के, सोबर्स के आगे ब्रैडमैन भी कहीं नहीं ठहरते

3
दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के, सोबर्स के आगे ब्रैडमैन भी कहीं नहीं ठहरते


दोनों हाथ में 6-6 उंगली, 6 बॉल में लगातार 6 छक्के, सोबर्स के आगे ब्रैडमैन भी कहीं नहीं ठहरते

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है। 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, उससे पहले टीम इंडिया नेट्स में पसीना बहा रही है। मंगलवार को जब प्रैक्टिस सेशन खत्म हुआ तो एक खास मेहमान टीम इंडिया से मिलने पहुंचा। सफेद वालों बालों वाला यह बुजुर्ग कोई और नहीं बल्कि दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक सर गैरफील्ड सोबर्स हैं। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने एक-एककर भारतीय क्रिकेट के सारे सितारों से बातचीत की और फोटोज भी क्लिक करवाई। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ गैरी सोबर्स की मेजबानी के लिए पूरे वक्त वहीं खड़े हुए थे।ब्रैडमैन से भी बड़े सोबर्स
पीठ जरूर झुक गई, लेकिन 87 साल की उम्र में भी सोबर्स एकदम फिट नजर आ रहे थे। क्रिकेट में गैरी सोबर्स का कद ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन से भी ऊंचा है। डॉन ब्रैडमैन नि:संदेह दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज हो, लेकिन बतौर क्रिकेटर वह गैरी सोबर्स के आगे कहीं नहीं ठहरते। 1954 से 1974 के बीच गैरी सोबर्स ने न सिर्फ आठ हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए बल्कि अपनी तेज गेंदबाजी से 235 विकेट भी चटकाए। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं।
6 छक्के लगाने वाले पहले प्लेयर

गैरफील्ड सोबर्स को प्यार से गैरी कहते हैं, वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छह छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे। 36 साल तक सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर (365 नाबाद) का विश्व रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम था। 5 फीट 11 इंच के गैरी सोबर्स लेफ्ट हैंड बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म फास्ट मीडियम, स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स और लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिन बोलिंग भी करते थे। गैरी, जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता है, खेल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं।

दोनों हाथों में 6-6 उंगली

28 जुलाई 1936 को बारबडोस में जन्म गैरी सोबर्स का जन्म हुआ उस वक्त उनके हाथ में कुल 12 उंगलियां थीं। बाद में सोबर्स ने खुद ही किसी धारदार हथियार से उसे काट दिया। गैरी बमुश्किल पांच साल के ही रहे होंगे, जब समुद्री लुटेरों ने उनके पिता की हत्या कर दी। 1966-67 में इंडिया टूर के दौरान मशहूर भारतीय एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू से उनका अफेयर चला, दोनों ने सगाई भी की, लेकिन ये रिश्ता नहीं चल सका। 1969 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की प्रू किर्बी से शादी की, लेकिन 1984 में वे अलग हो गए और 1990 में तलाक हो गया।

अजीत अगरकर को चीफ सिलेक्टर बनाने वाला मास्टरमाइंड कौन? समझिए ‘बिगमैन’ की इनसाइड स्टोरी
नहीं जीता वर्ल्ड कप

गैरी सोबर्स ने अपना एकमात्र वनडे मैच 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह कभी भी वेस्टइंडीज की विश्व कप जीत का हिस्सा नहीं बने, क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही क्रिकेट छोड़ दी थी। 1975 में खेल में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें नाइट की उपाधि दी गई। गैरी सोबर्स ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 1954 में की। मगर उन्हें अपने पहले टेस्ट शतक के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ा। दिलचस्प है कि 17वें टेस्ट में उन्होंने शतक नहीं बल्कि तिहरा शतक लगाया।

डगमगाते पांव, चेहरे पर झुर्रियां, किस महान के आगे लाइन लगाकर झुक रहे राहुल द्रविड़, विराट कोहली और रोहित शर्मा



Source link