दोनों बहनों को दलजीत कौर ने बताया भाई और मां, ये देश की हैं शान, भारतीय सेना का हैं हिस्सा
Dalljiet Kaur Interview: इंडिया में तैयार हो रहा निक का खास वेडिंग गिफ्ट, शादी के बाद हर दिन अलग देशों का खाना खा रहीं दलजीत
दलजीत की दोनों बहनें हैं भारतीय सेना का हिस्सा
दलजीत कौर के इस पोस्ट पर लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि ऐसी ही होती हैं बड़ी बहनें। लोग दलजीत और उनकी बहनों की इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि दलजीत के परिवार में उनके पिता जहां रिटायर्ड कर्नल हैं वहीं उनकी दोनों बहनें अमृत कौर ग्रोवर और जतिन्दर कौर भी भारतीय फौज का हिस्सा हैं। अमृत कौर ग्रोवर ने इस पोस्ट के जवाब में लिखा है, ‘उसी ऊंचाई पर खड़े होकर मैं भी ये कहना चाहती हूं तुम नाराज करो या नहीं लेकिन तुम हमेशा हमारी आंखों का तारा बनी रहोगी और हमेशा हमारे लिए छोटी बच्ची रहोगी। तुम्हारे पास गुस्सा होने का पूरा अधिकार आगे भी है, लड़ो या कुछ भी करो, तुम्हारे लिए दिन-ब-दिन प्यार बढ़ता ही जाएगा।’
Dalljiet Kaur: दूसरी शादी के दलजीत कौर से पूछा बच्चे प्लानिंग पर सवाल, तो हंसते-हंसते दिया ये मजेदार जवाब
निखिल पटेल से रचाई है दलजीत ने दूसरी शादी
बता दें कि शादी के बाद दलजीत हसबैंड निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हो गई हैं। दलजीत को शालीन भनोट से एक बेटा भी है और उसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा भी था कि शालीन खुश थे कि उनके बेटे जेडन को नई जिंदगी मिल रही है। बता दें कि Dalljiet Kaur और शालीन भनोट ने साल 2009 में शादी रचाई थी और करीब 5 साल के बाद 2015 में वे अलग हो गए थे। बता दें कि दलजीत ने शालीन के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था, जिसमें दहेज प्रताड़ना और मारपीट की बात कही गई थी।
Dalljiet Kaur: दुल्हन बनी दलजीत कौर ने बेटे का हाथ थामे की एंट्री, शादी में पति निखिल की बेटी भी मौजूद
शालीन से अलग होने के बाद बदला था बेटे का नाम
बता दें कि दलजीत के बेटे का नाम पहले शारव हुआ करता था, लेकिन बाद में शालीन भनोट से अलग होने के बाद उन्होंने बेटे का नाम जेडन रख लिया। दलजीत ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘काला टीका’, ‘कयामत की रात’ और ‘गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।