दैनिक NEWS4SOCIALव रघुकुल रियल होम्स का आवास मेला: PNB होम लोन एक्सपो में 60 करोड़ के लोन स्वीकृत, सपनों का आशियाना बुक कर रहे लोग – Sikar News h3>
दैनिक NEWS4SOCIALऔर रघुकुल रियल होम्स एलएलपी द्वारा आयोजित आवास मेला 16 फरवरी तक जारी रहेगा।।
दैनिक NEWS4SOCIALव रघुकुल रियल होम्स एलएलपी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवास मेला 2.0 में पंजाब नेशनल बैंक होम लोन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। सीकर शहर में फ्लैट खरीदारों के लिए आयोजित हो रहे आवास मेले में 150 परिवारों ने साइट विजिट किया। इस दौरा
.
स्कीम की लॉन्चिंग करते हुए पदाधिकारी।
आरटीओ सर्किल के सामने शिव शक्ति रेजीडेंसी में होम लोन एक्सपो का आयोजन हो रहा है। मेले में आ रहे कस्टमर्स को सेल्स पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन पीएनबी जयपुर-सीकर मंडल प्रमुख सुधांशु भूषण और उप मंडल प्रमुख विमल शर्मा तथा मुख्य अतिथि अनीता धत्तरवाल (आरएएस भूमि अधिग्रहण अधिकारी) और सीए मुकेश खेदड़ प्रमोटर रघुकुल रियल होम्स एलएलपी ने किया।
आवास मेले में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।
सुधांशु भूषण ने पीएनबी के गौरवशाली इतिहास के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि यह भारत का पहला स्वदेशी बैंक है, जिसका गठन भारतीय पूंजी से हुआ है। जिसका प्रबंधन भारतीयों द्वारा 1894 में किया गया था जिसने 130 से अधिक वर्षों की समृद्ध विरासत को स्थापित किया है।
आज यह देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। एक्सपो में वॉक-इन ग्राहकों का भारी समर्थन मिला। पहले दिन 150 से अधिक ग्राहकों ने विजिट किया और 45 फ्लैट्स बुक किए। जिसमें पीएनबी पदाधिकारियों द्वारा एक साथ 30 होम लोन सेंक्शन कर 60 करोड़ रुपए की ऋण राशि स्वीकृत की।
इस परियोजना को इसके प्रमुख स्थान, इकाइयों की कीमत और पीएनबी द्वारा प्रदान की गई वित्तपोषण सुविधा के कारण बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि बैंक उसी दिन तत्काल स्वीकृति-पत्र दे रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा लोन दिए जा रहे हैं।
बैंक की टीम ऋण कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है। इस कार्यक्रम ने पीएनबी द्वारा अपने विभिन्न उत्पादों के लिए शहर के लोगों से जुड़ने के लिए एक क्रांतिकारी कदम को चिह्नित किया।
उपमंडल प्रमुख विमल कुमार शर्मा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित होम लोन एक्सपो शिव शक्ति रेजिडेंसी आरटीओ सर्किल के सामने 8 फरवरी तक लगेगा एवं दैनिक NEWS4SOCIALऔर रघुकुल रियल होम्स एलएलपी द्वारा आयोजित आवास मेला 2.0 आगामी 16 फरवरी तक जारी रहेगा। सभी इच्छुक कस्टमर इसका लाभ उठा सकते हैं।