दे चौका-दे छक्का, विराट-डुप्लेसिस ने RCB को जिताया, मुंबई फिर हारी अपना पहला मैच
बेंगलुरु: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार रात विराट कोहली (49 गेंद में नाबाद 82 रन) और फाफ डुप्लेसिस (43 गेंद में 73 रन) का सुपर-शो देखने को मिला। मुंबई के 171 रन के जवाब में दोनों ओपनर्स के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 22 गेंद पहले आठ विकेट से हराया। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां चौके-छक्के नहीं लगे। दोनों धुरंधर बल्लेबाज मैच खत्म करने की जल्दबाजी में लग रहे थे। आरसीबी ने दो विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 15वें ओवर में आउट हुए तो नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले अगले ही ओवर में चलते बने।
मुंबई हारी लगातार 11वां ओपनिंग मैच
इस तरह आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आरसीबी ने जीत तो मुंबई ने हार के साथ किया। वैसे भी मुंबई इंडियंस स्लो स्टार्टर मानी जाती है और सीजन का पहला मैच कभी जीत नहीं पाती। इस बार भी यह परम्परा बरकरार रही। साल 2014 में जब रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी, इन 10 साल में हिटमैन ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया, लेकिन मुंबई एक भी बार अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाई।
सात और 68 रन पर मिले दो जीवनदान को विराट कोहली ने बखूबी भुनाया। अपनी 82 रन की नाबाद पारी में विराट कोहली ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। रनचेज से लेकर जीत मिलने तक क्रीज पर खड़े रहे कोहली के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के निकले। फाफ डुप्लेसिस ने पांच चौके और छह छक्के मारे। चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।
मुंबई हारी लगातार 11वां ओपनिंग मैच
इस तरह आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आरसीबी ने जीत तो मुंबई ने हार के साथ किया। वैसे भी मुंबई इंडियंस स्लो स्टार्टर मानी जाती है और सीजन का पहला मैच कभी जीत नहीं पाती। इस बार भी यह परम्परा बरकरार रही। साल 2014 में जब रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी, इन 10 साल में हिटमैन ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया, लेकिन मुंबई एक भी बार अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाई।
विराट कोहली को दो जीवनदान
सात और 68 रन पर मिले दो जीवनदान को विराट कोहली ने बखूबी भुनाया। अपनी 82 रन की नाबाद पारी में विराट कोहली ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई। रनचेज से लेकर जीत मिलने तक क्रीज पर खड़े रहे कोहली के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के निकले। फाफ डुप्लेसिस ने पांच चौके और छह छक्के मारे। चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।
IPL 2023 RCB vs MI: मैच से पहले कोहली ने लगाए ‘विराट’ छक्के, रोहित शर्मा के MI की खैर नहीं
बेकार गई तिलक वर्मा की पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे मुंबई का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 20 रन था। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने यहीं से अकेले जिम्मेदारी संभाली और 46 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं। वर्मा ने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर सात विकेट पर 171 रन तक पहुंचाया।