देश में आज से ग्लोबल कूटनीति का आगाज, दिल्ली पहुंचते ही पीएम मोदी से मिलेंगे जो बाइडेन h3>
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली आते ही वह एयरपोर्ट से समय की कमी को देखते हुए सीधे PM आवास जाएंगे। यहां मोदी के साथ उनकी दो पक्षीय बातचीत होगी। अभी के हिसाब से रात 8 बजे दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में ट्रेड डील के अलावा शिक्षा और तकनीक के स्तर पर कई तरह के समझौते होने की उम्मीद है। इसी साल जून महीने में अमेरिका में हुई द्विपक्षीय बातचीत के बाद बाइडन के साथ यह दूसरी बातचीत होगी। सूत्रों के अनुसार, G20 के साथ-साथ PM मोदी संग अलग से वार्ता के लिए बाइडन ने एक दिन पहले आने का कार्यक्रम बनाया। बाइडन के साथ बातचीत में भारत अपने लोगों के लिए वीजा पॉलिसी में और उदारात लाने का मुद्दा उठा सकता है। बातचीत के बाद मीडिया स्टेटमेंट भी जारी होगा।
दो और बैठकें भी
शुक्रवार को ही बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और मॉरिशस के PM के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत तय है। इसके अलावा बाकी नेताओं के साथ मोदी की बातचीत का समय उनके दिल्ली आने के मुताबिक तय होगा। 9-10 सितंबर को अभी तक इंग्लैंड के PM सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बातचीत तय है। सऊदी के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर को द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे।
एक और बड़े सम्मेलन की तैयारी!
सूत्रों के मुताबिक, भारत अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर क्वॉड सम्मेलन आयोजित करने की कोशिश कर रहा है। भारत को 2024 में क्वॉड की मेजबानी करनी है। इसमें भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्ष सदस्य हैं। भारत इस तरह आयोजन करने की तैयारी में है जिससे तीनों राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय अतिथि भी बनाया जाए। अगले साल आम चुनाव भी है। इससे पहले 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस पर राजकीय अतिथि बन चुके हैं। यह कार्यक्रम तभी फाइनल होगा जब तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष अपनी सहमति देंगे। G20 के सम्मेलन के दौरान साइडलाइन में क्वॉड की मीटिंग भी हो सकती है।
बाइडन का स्वागत वी. के. सिंह करेंगे
सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का एयरपोर्ट पर स्वागत केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह करेंगे। शुक्रवार को ही इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक भी आएंगे। इसके अलावा देर रात तक कई राष्ट्राध्यक्षों के दिल्ली पहुंच जाने की संभावना है। तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत भारतीय संस्कृति के मुताबिक किया जाएगा। इसके लिए खासे इंतजाम किए गए हैं। सरकार की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की गई है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप