देश में अप्रैल के दौरान कोविड-19 के 66 लाख से अधिक मामले सामने आए, देखें कैसे बढ़ती गई रफ्तार

140
देश में अप्रैल के दौरान कोविड-19 के 66 लाख से अधिक मामले सामने आए, देखें कैसे बढ़ती गई रफ्तार


देश में अप्रैल के दौरान कोविड-19 के 66 लाख से अधिक मामले सामने आए, देखें कैसे बढ़ती गई रफ्तार

हाइलाइट्स:

  • महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के मामलों अप्रैल सबसे खराब महीना
  • 22 अप्रैल से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं
  • पिछले चार सप्ताह में दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, गुजरात में हालात हुए खराब

नई दिल्ली
देश में अप्रैल के दौरान कोविड-19 के 66 लाख से अधिक नये मामले सामने आए जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद संक्रमण के मामलों को लेकर सबसे खराब महीना साबित हुआ है। अप्रैल महीने में दर्ज किए गए नए मामले पिछले छह महीनों में सामने आए मामलों से अधिक रहे जो कि संक्रमण की दूसरी लहर की गंभीरता को दर्शाता है।

Coronavirus का ब्राजीली स्वरूप ज्यादा संक्रामक, प्रतिरोधक क्षमता से बचने में सक्षम: स्टडी
22 अप्रैल से लगातार तीन लाख से अधिक मामले
5 अप्रैल से प्रतिदिन एक लाख से अधिक मामले सामने आने लगे जबकि 15 अप्रैल से इनकी संख्या प्रतिदिन दो लाख को पार कर गई और 22 अप्रैल से रोजाना तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले चार सप्ताह में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में परिस्थितियां अधिक चिंताजनक हुई हैं।

Delhi coronavirus news: जब दिल्ली हाई कोर्ट में रो पड़े सीनियर वकील, जज ने कहा- हम सब असहाय हैं
पिछले 24 घंटे में 3.86 लाख नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3.86 लाख से अधिक नए मामले सामने आए जिसके साथ ही संक्रमित लोगों का अब तक का आंकड़ा बढ़कर 1,87,67,962 तक पहुंच गया जबकि मार्च के अंत तक मामलों की संख्या 1,21,49,335 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के बाद से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।

Covid beds in Uttar pradesh : कोरोना की पहली लहर में बनाए गए थे कोविड बेड, मरीजों की संख्या घटने के साथ कम किए बेड और ऐसे हालात हुए गंभीर
दिल्ली में एक दिन में 375 लोगों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 27,047 नये मामले सामने आये। वहीं संक्रमित होने की दर 32.69 प्रतिशत रही। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की नवीनतम बुलेटिन में दी गयी है।शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 से अधिक मौतें हुईं।

corona delhi



Source link