देश के टॉप फाइव में शामिल हुआ रादुविवि का ‘एचआरडीसी’ | Today latest achivement in RDVV JABALPUR | Patrika News h3>
यूजीसी ने किया मूल्यांकन, मध्यभारत के साथ प्रदेश में प्रथम रादुविवि
जबलपुर
Published: April 08, 2022 11:33:04 pm
देश के टॉप फाइव एचआरडीसी-ग्रेड
1.यूनिवर्सिटी ऑफ केरला कारियावेटम-4.52
2. अलीगढ़ मु स्लिम युनिवर्सिटी अगीगढ़-4.50
3.मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विवि हैदराबाद-4.20
4.कुमाउ यूनिवर्सिटी नैनीताल-4.17
5.रानी दुर्गावती वि श्विविद्यालय जबलपुर-4.09
……
परफार्मेंस की िस्थति
20 विवि में लो परफार्मर
17 विवि हाई परफार्मर
28 विवि मॉडरेट परफार्मर
01विवि नॉन परफार्मर
6.भारतीदाशन विश्वविद्यालय त्रिचुलापर्ली-4.05
मयंक साहू@जबलपुर.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कालेज) देश के श्रेष्ठ टॉप फाइव संस्थान में शामिल किया गया है। जबकि मध्य भारत और प्रदेश में पहला स्थान मिला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के 66 एकेडमिक स्टाफ कालेजों में इसका चयन किया है। पिछले पांच साल के मूल्यांकन के दौरान यह ग्रेडिंग प्रदान की गई है।
संस्थान के डॉयरेक्टर प्रो.कमलेश मिश्र ने बताया कि यूजीसी की स्थायी समिति ने विगत वर्ष के दौरान किये गए प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए देश भर के एकेडमिक स्टाफ कालेज की सूची जारी की थी। स्थायी समिति की समीक्षा प्रत्येक एकेडमिक स्टाफ कालेज द्वारा किये गए स्व-मूल्यांकन और समिति के समक्ष आनलाइन प्रस्तुतीकरण पर आधारित थी। समिति की ओर से एचआरडीसी को उच्च प्रदर्शन, मध्यम प्रदर्शन, कम प्रदर्शन और गैर-निष्पादक व डेटा की अपर्याप्तता की श्रेणी बनाई गई थी।
2014 में स्थापना
उच्च शिक्षा के लिए शिक्षकों को उम्दा ट्रेनिंग, शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 1987 में देश भर में अकादमिक स्टाफ कालेज की स्थापना की गई थी। देश में 66 अकादमिक स्टाफ कालेज स्थापित किये गए हैं, जिन्हें 2014 से यूजीसी ने गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया। जिसे मानव संसाधन विकास केंद्र के नाम से जाना जाता है।
विवि की छवि में इजाफा
इस उपलब्धि पर विवि की छवि में इजाफा हुआ है क्योंकि लंबे समय बाद राष्ट्रीय स्तर पर विवि का नाम हुआ है। रादुविवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता और राष्ट्रीय पहचान बनाने में मदद करेगी और विवि की गरिमा को बढ़ाएगी। यह मानव संसाधन विकास केंद्र के कार्मिकों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान है।
…
-कोविड काल के पहले से हम लगातार बेहतर शिक्षण व्यवस्था पर काम कर रहे थे। पूर्व में भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया था। जवाबदारी बढ़ने के साथ ही हम अब रैंकिंग के पहले पायदान में आने हेतु प्रयास में जुट गए हैं।
– प्रो.कमलेश मिश्रा, निदेशक एचआरडीसी, राद
Today latest achivement in RDVV JABALPUR
अगली खबर

यूजीसी ने किया मूल्यांकन, मध्यभारत के साथ प्रदेश में प्रथम रादुविवि
जबलपुर
Published: April 08, 2022 11:33:04 pm
देश के टॉप फाइव एचआरडीसी-ग्रेड
1.यूनिवर्सिटी ऑफ केरला कारियावेटम-4.52
2. अलीगढ़ मु स्लिम युनिवर्सिटी अगीगढ़-4.50
3.मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विवि हैदराबाद-4.20
4.कुमाउ यूनिवर्सिटी नैनीताल-4.17
5.रानी दुर्गावती वि श्विविद्यालय जबलपुर-4.09
……
परफार्मेंस की िस्थति
20 विवि में लो परफार्मर
17 विवि हाई परफार्मर
28 विवि मॉडरेट परफार्मर
01विवि नॉन परफार्मर
6.भारतीदाशन विश्वविद्यालय त्रिचुलापर्ली-4.05
मयंक साहू@जबलपुर.
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एकेडमिक स्टाफ कालेज) देश के श्रेष्ठ टॉप फाइव संस्थान में शामिल किया गया है। जबकि मध्य भारत और प्रदेश में पहला स्थान मिला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के 66 एकेडमिक स्टाफ कालेजों में इसका चयन किया है। पिछले पांच साल के मूल्यांकन के दौरान यह ग्रेडिंग प्रदान की गई है।
संस्थान के डॉयरेक्टर प्रो.कमलेश मिश्र ने बताया कि यूजीसी की स्थायी समिति ने विगत वर्ष के दौरान किये गए प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए देश भर के एकेडमिक स्टाफ कालेज की सूची जारी की थी। स्थायी समिति की समीक्षा प्रत्येक एकेडमिक स्टाफ कालेज द्वारा किये गए स्व-मूल्यांकन और समिति के समक्ष आनलाइन प्रस्तुतीकरण पर आधारित थी। समिति की ओर से एचआरडीसी को उच्च प्रदर्शन, मध्यम प्रदर्शन, कम प्रदर्शन और गैर-निष्पादक व डेटा की अपर्याप्तता की श्रेणी बनाई गई थी।
2014 में स्थापना
उच्च शिक्षा के लिए शिक्षकों को उम्दा ट्रेनिंग, शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वर्ष 1987 में देश भर में अकादमिक स्टाफ कालेज की स्थापना की गई थी। देश में 66 अकादमिक स्टाफ कालेज स्थापित किये गए हैं, जिन्हें 2014 से यूजीसी ने गुणवत्ता बढ़ाने पर काम किया। जिसे मानव संसाधन विकास केंद्र के नाम से जाना जाता है।
विवि की छवि में इजाफा
इस उपलब्धि पर विवि की छवि में इजाफा हुआ है क्योंकि लंबे समय बाद राष्ट्रीय स्तर पर विवि का नाम हुआ है। रादुविवि कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता और राष्ट्रीय पहचान बनाने में मदद करेगी और विवि की गरिमा को बढ़ाएगी। यह मानव संसाधन विकास केंद्र के कार्मिकों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान है।
…
-कोविड काल के पहले से हम लगातार बेहतर शिक्षण व्यवस्था पर काम कर रहे थे। पूर्व में भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया था। जवाबदारी बढ़ने के साथ ही हम अब रैंकिंग के पहले पायदान में आने हेतु प्रयास में जुट गए हैं।
– प्रो.कमलेश मिश्रा, निदेशक एचआरडीसी, राद
Today latest achivement in RDVV JABALPUR
अगली खबर