देशभर में पेट्रोल हुआ 2 रुपये सस्ता, आइए जानते हैं UP के किस शहर में कितनी हो गई कीमत | petrol diesel rate cut today 15 march Indian modi government reduces 2 rupees price check latest price | Patrika News

7
देशभर में पेट्रोल हुआ 2 रुपये सस्ता, आइए जानते हैं UP के किस शहर में कितनी हो गई कीमत | petrol diesel rate cut today 15 march Indian modi government reduces 2 rupees price check latest price | Patrika News

देशभर में पेट्रोल हुआ 2 रुपये सस्ता, आइए जानते हैं UP के किस शहर में कितनी हो गई कीमत | petrol diesel rate cut today 15 march Indian modi government reduces 2 rupees price check latest price | News 4 Social

मंत्रालय द्वारा साझा किए गए ग्राफ के अनुसार, दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 94.72 रुपये प्रति लीटर होगी और डीजल की कीमत 89.72 रुपये के मुकाबले 87.62 रुपये होगी। मुंबई में पेट्रोल अब 106.31 रुपये की जगह 104.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये की जगह 92.15 रुपये प्रति लीटर बिकेगा। इसी तरह यूपी में भी पेट्रोल की दाम में कटौती हुई है।

यूपी के किस शहर में क्या हैं Petrol-Diesel Rate

लखनऊ
पेट्रोल 96.57 रुपये
डीजल 89.76 रुपये कानपुर
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये प्रयागराज
पेट्रोल 97.62 रुपये
डीजल 90.82 रुपये आगरा
पेट्रोल 96.42 रुपये
डीजल 89.59 रुपये वाराणसी
पेट्रोल 96.80 रुपये
डीजल 89.99 रुपये

मथुरा
पेट्रोल 95.99 रुपये
डीजल 89.16 रुपये मेरठ
पेट्रोल 96.56 रुपये
डीजल 89.74 रुपये गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपये
डीजल 89.75 रुपये गोरखपुर
पेट्रोल 96.81 रुपये
डीजल 89.99 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये की जगह 103.94 रुपये और डीजल 92.76 रुपये की जगह 90.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये की जगह 100.75 रुपये और डीजल 94.24 रुपये की जगह 92.34 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मंत्रालय ने यह भी कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा मिलेगा और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी।

यात्रा उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा

इस उपाय से नागरिकों को अधिक प्रयोज्य आय के माध्यम से लाभ होगा, पर्यटन और यात्रा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, मुद्रास्फीति पर नियंत्रण होगा, उपभोक्ता विश्वास और खर्च में वृद्धि होगी, परिवहन पर निर्भर व्यवसायों के लिए खर्च कम होंगे, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण और खुदरा क्षेत्रों के लिए लाभप्रदता बढ़ेगी। इसमें कहा गया है कि ट्रैक्टर संचालन और पंप सेट पर किसानों का खर्च कम हो गया है।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की सराहना

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस कदम की सराहना की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का कल्याण और सुविधा हमेशा उनका लक्ष्य है।”

यह भी पढ़ें

यूपी विधान परिषद चुनाव में निर्विरोध चुने गए 13 एमएलसी, बीजेपी और सपा कितनी सीटों पर मिली जीत, जानें

उन्होंने हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता का हवाला देते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की उनके परिवार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने भारत में ईंधन की कीमतों की तुलना यूरोप के कई अन्य देशों से भी की।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News