देवी-देवताओ के चित्र वाले नैपकीन पर हंगामा: अलीगढ़ के अतरौली में नॉनवेज होटल पर हो रहा था इस्तेमाल, हंगामे के बाद होटल संचालक गिरफ्तार – Aligarh News h3>
अतरौली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में एक नॉनवेज होटल में देवी-देवताओं के चित्र वाले कागज नैपकीन के इस्तेमाल पर हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने हंगामा कर दिया और पुलिस को सूचना दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी संचालक को हिरासत में ले लिया।
.
आरोपी के खिलाफ हिंदूवादी संगठन के संयोजक गौरव शर्मा ने आरोपी संचालक के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी संचालक को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। आरोपी को शांति भंग में पाबंद किया गया था और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था।
घंटाघर के होटल का है मामला
सारा मामला अतरौली के घंटाघर के निकट सुभाष चौक पर स्थित ख्वाजा होटल का है। बताया जा रहा है कि यह नॉनवेज होटल है और यहां पर 14 अप्रैल सोमवार की रात को हंगामा हुआ। होटल में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर वाले पेपर नैपकीन का इस्तेमाल हाथ पोंछने के लिए किया जा रहा था।
जब हिंदू संगठन के लोगों को यह बात पता चली तो वह मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि होटल में मीट और बिरयानी जैसी नॉनवेज चीजें पकाई जा रही हैं और यहां पर देवी देवताओं के चित्र वाले नैपकीन इस्तेमाल हो रहे हैं। हंगामे की सूचना पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।
तहरीर के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
देवी देवताओं की तस्वीर की सूचना पर बजरंगदल के गौरव शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। गौरव शर्मा की ओर से ही पुलिस को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में लिखित शिकायत दी गई और कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी संचालक सलीम को हिरासत में लेते हुए उसे शांति भंग में पाबंद किया। उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है।
सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया था। उसे जमानत मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।