देवी ज्वालामालिनी मां का हुआ भव्य शृंगार h3>
फोटो 2 : आरा शहर में बुधवार को देवी ज्वालामालिनी मां का शृंगार करतीं महिलाएं। हर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में नवरात्रि महोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया जा रहा है
Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 9 Oct 2024 02:25 PM
Share
आरा, एसं। शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में नवरात्रि महोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया जा रहा है। बुधवार की सुबह शृंगारकर्ता परिवार की ओर से जिनेंद्र प्रभु की श्रद्धापूर्वक पंचामृत अभिषेक व पूजन किया गया। दोपहर में देवी ज्वालामालिनी मां का दिव्य आराधना, पूजन, शृंगार व गोद भराई की गयी। देवी मां की गोद भराई के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। संध्या में महाआरती, भजन, पालना, रत्न वृष्टि व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष रीना जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, सह सचिव बिभु जैन, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चंद्र जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, मंदिर संयोजक डॉ शशांक जैन, सह संयोजक साहू जैन, सदस्य मनीष जैन, नीरज किशोर जैन व दीपू जैन के साथ कई भक्तगण मौजूद थे। ———— कोईलवर : मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़ कोईलवर। कोईलवर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट देर शाम खोल दिया गया। विधि विधान से हुई पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोईलवर नगर पंचायत इलाके में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, आज़ाद कला मन्दिर, जनता ड्रामेट्रिक समिति,सरस्वती कला केंद्र, कोइलेश्वरी दुर्गा मन्दिर, नवोदय दुर्गा पूजा समिति में आकर्षक पूजा पंडाल व झांकियों को देखने को लोग बेताब रहे। इधर, चांदी चौक पर दुर्गा बाजार में मां की भव्य प्रतिमा के साथ साथ बच्चों ने मेले का भी लुत्फ उठाया। नरही में शिव मंदिर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने आसपास गांवों के लोगों की भीड़ रही। बीरमपुर, कायमनगर, सोनघट्टा, जमालपुर, भगवतपुर, बहियारा, मानिकपुर समेत प्रखंड के कई जगहों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का दर्शन लोगों ने किया। वृंदावन की कथावाचक ने भक्तों को किया भावविभोर कोईलवर। दूर्गा पूजा के पावन पर्व पर आदर्श नवयुवक संघ सोनघट्टा के तत्वावधान में वृन्दावन से आई कथावाचक पंडित प्रियंका शास्त्री ने ग्रामवासियों को श्रीमद्भागवत कथा सुना भाव विभोर कर दिया। विजयादशमी तक चलने वाले कथा पाठ में पुरुष व महिला भक्तों को भागवत कथा के साथ साथ कथावाचक ने सामाजिकता का भी पाठ पढ़ाया। गांव समेत दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ साथ देवाधिदेव महादेव, माता पार्वती की विवाहोत्सव झांकियों की प्रस्तुति की भी खूब सराहना की।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
फोटो 2 : आरा शहर में बुधवार को देवी ज्वालामालिनी मां का शृंगार करतीं महिलाएं। हर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में नवरात्रि महोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया जा रहा है
आरा, एसं। शहर के जेल रोड स्थित श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में नवरात्रि महोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया जा रहा है। बुधवार की सुबह शृंगारकर्ता परिवार की ओर से जिनेंद्र प्रभु की श्रद्धापूर्वक पंचामृत अभिषेक व पूजन किया गया। दोपहर में देवी ज्वालामालिनी मां का दिव्य आराधना, पूजन, शृंगार व गोद भराई की गयी। देवी मां की गोद भराई के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। संध्या में महाआरती, भजन, पालना, रत्न वृष्टि व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष कमलेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष रीना जैन, सचिव डॉ आदित्य बिजय जैन, सह सचिव बिभु जैन, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र चंद्र जैन, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, मंदिर संयोजक डॉ शशांक जैन, सह संयोजक साहू जैन, सदस्य मनीष जैन, नीरज किशोर जैन व दीपू जैन के साथ कई भक्तगण मौजूद थे। ———— कोईलवर : मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़ कोईलवर। कोईलवर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट देर शाम खोल दिया गया। विधि विधान से हुई पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। कोईलवर नगर पंचायत इलाके में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, आज़ाद कला मन्दिर, जनता ड्रामेट्रिक समिति,सरस्वती कला केंद्र, कोइलेश्वरी दुर्गा मन्दिर, नवोदय दुर्गा पूजा समिति में आकर्षक पूजा पंडाल व झांकियों को देखने को लोग बेताब रहे। इधर, चांदी चौक पर दुर्गा बाजार में मां की भव्य प्रतिमा के साथ साथ बच्चों ने मेले का भी लुत्फ उठाया। नरही में शिव मंदिर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने आसपास गांवों के लोगों की भीड़ रही। बीरमपुर, कायमनगर, सोनघट्टा, जमालपुर, भगवतपुर, बहियारा, मानिकपुर समेत प्रखंड के कई जगहों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का दर्शन लोगों ने किया। वृंदावन की कथावाचक ने भक्तों को किया भावविभोर कोईलवर। दूर्गा पूजा के पावन पर्व पर आदर्श नवयुवक संघ सोनघट्टा के तत्वावधान में वृन्दावन से आई कथावाचक पंडित प्रियंका शास्त्री ने ग्रामवासियों को श्रीमद्भागवत कथा सुना भाव विभोर कर दिया। विजयादशमी तक चलने वाले कथा पाठ में पुरुष व महिला भक्तों को भागवत कथा के साथ साथ कथावाचक ने सामाजिकता का भी पाठ पढ़ाया। गांव समेत दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के साथ साथ देवाधिदेव महादेव, माता पार्वती की विवाहोत्सव झांकियों की प्रस्तुति की भी खूब सराहना की।