देख लेना भाई लोग… इस हफ्ते भी नहीं होगा कोई बेघर, क्योंकि बिग बॉस पका रहे हैं ‘बीरबल की खिचड़ी’

173
देख लेना भाई लोग… इस हफ्ते भी नहीं होगा कोई बेघर, क्योंकि बिग बॉस पका रहे हैं ‘बीरबल की खिचड़ी’

देख लेना भाई लोग… इस हफ्ते भी नहीं होगा कोई बेघर, क्योंकि बिग बॉस पका रहे हैं ‘बीरबल की खिचड़ी’

‘बिग बॉस महान हैं, हमारे दिल की शान हैं, हम सभी कुर्बान हैं…’ ब्ला-ब्ला और ब्ला। हां मतलब जो भी इनकी कविता है। वह यही जाने। हम तो बस इतना जानते हैं कि बिग बॉस सच में महान हैं। वह अपने सारे नियम ताक पर रख बस स्कूल के खडूस टीजर की तरह नापंसद कंटेस्टेंट को डांटते-फटकारते रहते हैं और फेवरेट को हर गलती से बचाते नजर आते हैं। किसी को नॉमिनेशन्स से तो उनको सुरक्षित कर लेते हैं तो किसी को भर-भरकर चिकन और पिज्ज़ा पार्टी देते हैं। अब बीता एपिसोड ही देख लीजिए। साजिद खान (Sajid Khan) तमाम वॉर्निंग्स के बावजूद खुले में कैमरे के सामने सिगरेट पी रहे होते हैं लेकिन क्या मजाल है, बिग बॉस के मुंह से एक चूं तक निकली हो। जबकि पिछले सीजन्स में दर्शकों को पता ही नहीं होता था कि उस खोपचे में कंटेस्टेंट आखिर अंदर जाकर करते क्या रहते हैं। इस बार सबने उस जगह को तार-तार कर दिया है।

इसके अलावा नॉमिनेशन्स पर भी गौर करिए। महीनेभर से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सिर्फ 3 ही सदस्य ही बेघर हुए हैं। गोरी नागोरी, मान्या सिंह और सृजिता डे। जब-जब सुम्बुल और सौंदर्या इस चक्रव्यूह में फंसी उनको बिग-बॉस ने बचा लिया। और इस बार भी यही होगा। ऐसा 99.9 पर्सेंट लग रहा है। 0.1 पर्सेंट तो डेटॉल भी जर्म्स नहीं मारता, हम कैसे इतनी श्योरिटी दे दें।

Abhijit Bichukale: बिग बॉस 16 में आने के लिए उतावले हो रहे अभिजीत बिचुकले, शिव और सुम्बुल को लेकर कही ये बात


बिग बॉस 16 में इस बार कपल हुए नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए दो-दो हंसों का जोड़ा नॉमिनेटेड है। टीना दत्ता- शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और गौतम विज-सौंदर्या शर्मा। वहीं सौदर्या शर्मा जो डॉक्टर हैं। बिग बॉस की चहेती हैं। दो बार नॉमिनेशन्स में आने के बावजूद एकदम सेफ हैं और घर में आराम फरमा रही हैं। अब तीसरी बार टीना के करकमलों से वह दोबारा इसका स्वाद चख रही हैं। रहे बाती तीन तो वो यदा-कदा इसमें आते-जाते रहते हैं। पर सेफ हो जाते हैं। खैर।

Bigg Boss 16 Promo: घरवालों की इस हरकत पर बौखलाए बिग बॉस ने सुनाई सजा तो गिड़गिड़ाए सब, क्या बंद हो रहा है शो?


इस हफ्ते कोई बेघर क्यों नहीं होगा?
देखिए, जिन-जिन को बेघर होने की लिस्ट में डाला गया है। वो सभी कपल हैं। कपल को बिग बॉस में सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलती है। टीना दत्ता (Tina Datta) स्ट्रॉन्ग हैं। हर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। प्लानिंग प्लॉटिंग करती नजर आती हैं। लव एंगल भी कभी-कभार बनाकर स्क्रीन पर दिख जाती हैं। वहीं, शालीन भनोट भी ठीक-ठाक हैं। अपने चिकन की वजह से और रिश्तों को लेकर टीवी पर दिखाई दे ही जाते हैं। वीकेंड का वार में भी भले क्लास लगे लेकिन उनका नाम सलमान खान (Salman Khan) जप ही लेते हैं। पिछले एपिसोड में तो उन्होंने प्रियंका-अर्चना का गेम प्लान भी बखूबी ऑब्जर्व किया, जिसके बाद सबने तारीफ भी की थी। तो ऐसे में ये दोनों अभी कहीं नहीं जा रहे।

Bigg Boss 16 Ep 46 Highlights: शालीन ने चली चाल, प्यादा बन गईं प्रियंका, अपने ही ग्रुप को बलि का ‘भेड़’ बना दिया


सौंदर्या और गौतम का फिसड्डी गेम प्लान
अब बचे सौंदर्या (Soundarya Sharma) और गौतम विज। तीनों में सबसे ज्यादा वीक इस समय सौंदर्या शर्मा हैं। भले इंस्टाग्राम पर उनके 6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं लेकिन कमजोर इस समय वही हैं। क्योंकि वह शो में उतना योगदान नहीं दे रही हैं। वह अभी सलमान खान के लाख समझाने के बाद चीखम-चिल्ली और लड़ाई-झगड़ा करके अपनी जगह शो में भले बना रही हैं। हालांकि गौतम (Gautam Vig) का भी इस वक्त गेम प्लान गड़बड़ा गया है। वह सौंदर्या के साथ लप्पो-चप्पो में ही नजर आते हैं या फिर शालीन से बेवजह के मुद्दों पर झगड़ते दिखाई देते हैं। खुद की कोई प्लानिंग नहीं है।

Archana Gautam: बिग बॉस 16 से जिस रात हुआ अर्चना गौतम का एलिमिनेशन, क्या-क्या हुआ था बाहर, भाई ने किया खुलासा


अगर हुआ एविक्शन तो ये जायेंगे बाहर
बिग बॉस (Bigg Boss) अगर इनमें से किसी एक को भी निकालेगा तो गेम बिगड़ जाएगा क्योंकि फिर मेकर्स को उस तरह का कंटेंट नहीं मिलेगा, जैसे अभी तक ये चार देते आए हैं। हालांकि पासा पलटा तो बिग बॉस गौतम को निकाल सकते हैं। क्योंकि शिव ठाकरे के साथ सौंदर्या शर्मा को हंसी-ठिठोली करते देखा गया है, जो कई बार बाकी घरवालों ने नोटिस भी किया है। ऐसे में अगर गौतम 0.1 पर्सेंट भी जाते हैं तो मेकर्स उसका सल्यूशन ढूंढ निकालेंगे।