दूसरी शादी पर तानों से तंग आकर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, विधवा और तलाकशुदा औरतों से कही ये बात

85
दूसरी शादी पर तानों से तंग आकर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, विधवा और तलाकशुदा औरतों से कही ये बात

दूसरी शादी पर तानों से तंग आकर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, विधवा और तलाकशुदा औरतों से कही ये बात

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने हाल में ही बॉयफ्रेंड निखिल पटेल से दूसरी शादी रचाई। उनकी शादी में तमाम टीवी सेलेब्स भी पहुंची थीं। अब शादी के बाद वह हनीमून पर निकल पड़ी हैं। मगर इस बीच दलजीत कौर को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ ने उन्हें दूसरी शादी पर टोका तो कुछ ने हनीमून पर पहनी ड्रेस के लिए। अब दलजीत कौर ने ऐसे ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने शादी का वीडियो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने दूसरी शादी, शालीन भनोट को दिए डिवोर्स और बच्चों तक पर रिएक्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट को उम्मीद नाम दिया। जहां चारू मलिक ने रिएक्ट किया कि किसी की नजर न लगे।

नेगेटिव कमेंट करने वालों को दलजीत की दो टूक

दलजीत कौर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा-उम्मीद। अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी। जब जिंदगी में आप बेहतर करते हैं तो सोसाइटी कोशिश करती है आपको नीचा दिखाने का। वो आपको लाखों नेगेटिव कारण देती है कि आप जो कर रहे हो गलत है। लेकिन आप किसी को अपनी जिंदगी के बारे में सफाई मत दो।

रुढ़िवादी सोच पर तमाचा

आगे वह लिखती हैं- ये आपकी जिंदगी है। आप जो चाहते हो इसे वो दो। जो चाहते हो वो करो। अपने बच्चों, दोस्तों और परिवार को समझाइए कि खुशियों के लिए रुढ़िवादी चीजों को परिभाषित करने की जरूरत नहीं है। ये तो आपकने अनुभवों और तरक्की से सब सामने आ जाता है।

विधवाओं के लिए कही ये बात

‘मैं सभी तलाकशुदा और विधवाओं को यह बताने के लिए एक पल लेना चाहती हूं कि वे उम्मीद न छोड़ें और अपने सोलमेट की तलाश करते रहें क्योंकि हो सकता है कि आपने उनके साथ रास्ते पार नहीं किए हों … अभी तक! ऐसे ही एक बार फिर बुरा वक्त कट जाएगा। अपना चांस लीजिए और अपने डर को पीछे छोड़िए।’
Dalljiet Kaur Mehendi: मां दलजीत कौर की हाथों में सजी मेहंदी को बेटे जेडन ने ऐसे निहारा, आपको भी हो जाएगा प्यारDalljiet Kaur Haldi : शालीन की Ex वाइफ दलजीत कौर की हल्दी में धूम-धड़ाका, दूल्हे ने थामा एक्ट्रेस के बेटे का हाथ

Dalljiet Kaur Interview: Bigg Boss 14 की ट्रॉफी राहुल वैद्य के नाम है

दलजीत कौर को क्यों किया गया ट्रोल

बता दें शादी के बाद से लगातार दलजीत कौर को ट्रोल किया जा रहा था। एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने शालीन भनोट से शादी की थी। मगर दोनों का तलाक हो गया था। अब जब एक्ट्रेस ने जिंदगी में नया फैसला लिया तो लोगों ने उन्हें ताने मारे जिसे लेकर दलजीत ने इस पोस्ट से साफ कर दिया है कि उन्हें लोगों की नेगेटिव बातों से फर्क नहीं पड़ता है।