दूसरा वनडे- श्रीलंका ने 282 रन का टारगेट दिया: ​​​​​​​कुसल मेंडिस का शतक, मदुष्का-असलंका की फिफ्टी; ऑस्ट्रेलिया के 5 बैटर्स आउट

2
दूसरा वनडे- श्रीलंका ने 282 रन का टारगेट दिया:  ​​​​​​​कुसल मेंडिस का शतक, मदुष्का-असलंका की फिफ्टी; ऑस्ट्रेलिया के 5 बैटर्स आउट

दूसरा वनडे- श्रीलंका ने 282 रन का टारगेट दिया: ​​​​​​​कुसल मेंडिस का शतक, मदुष्का-असलंका की फिफ्टी; ऑस्ट्रेलिया के 5 बैटर्स आउट

कोलंबो27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

असिथा फर्नांडो ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 3 झटके दिए। उन्होंने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट, जैक फ्रेजर-मैकगर्क और ट्रैविस हेड को पवेलियन भेजा।

श्रीलंका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 282 रन का टारगेट दिया। शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 50 ओवर में 4 विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 80 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं।

श्रीलंकाई टीम की ओर से कुसल मेंडिस ने 115 गेंद पर 101 रन की शतकीय पारी खेली। निशान मदुष्का ने 70 बॉल पर 51 और चरिथ असलंका ने 66 बॉल पर नाबाद 78 रन बनाए। जनिथ लियानागे ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने 101 रन की शतकीय पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके 282 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटके लगे हैं। टीम ने 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट 2, जैक फ्रेजर-मैकगर्क 9 और ट्रैविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। तीनों को असिथा फर्नांडो ने आउट किया।

यहां से श्रीलंका की पारी…

मदुष्का-मेंडिस ने शुरुआती झटकों से उबारा टॉस जीतकर बैटिंग कर रही श्रीलंकाई टीम ने 15 रन के स्कोर पर पथुम निसंका का विकेट गंवा दिया था। वे 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एरोन हार्डी ने बोल्ड किया। यहां से ओपनर निशान मदुष्का ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। मदुष्का 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन ड्वारशुइस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराया। मदुष्का के बाद कमिंदु मेंडिस भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।

फील्डिंग के दौरान बॉल पकड़ने के लिए डाइव लगाते मैथ्यू शॉर्ट।

मेंडिस-असलंका की फिफ्टी पार्टनरशिप, श्रीलंका 200 पार 121 रन पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद कुसल मेंडिस ने चरिथ असलंका के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने टीम को 200 पार पहुंचा दिया। 215 के स्कोर पर कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद चरिथ असलंका ने जनिथ लियानागे के साथ नाबाद 66 रन की साझेदारी की।

वनडे सीरीज में 1-0 से आगे श्रीलंका श्रीलंकाई टीम 2 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से हराया था।

चरिथ असलंका ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 126 बॉल पर 127 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट पारी और 242 रन के अंतर से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट में 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल के बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले 2011 में जीती थी। इसके बाद 2 सीरीज खेली गई, एक श्रीलंका ने जीती और दूसरी ड्रॉ रही।

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका में 13 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती थी।

———————————————-