दुष्यंत चौटाला के खिलाफ दादा ओपी चौटाला ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, हरियाणा के सियासी परिवार में बढ़ी दरार

9
दुष्यंत चौटाला के खिलाफ दादा ओपी चौटाला ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, हरियाणा के सियासी परिवार में बढ़ी दरार

दुष्यंत चौटाला के खिलाफ दादा ओपी चौटाला ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, हरियाणा के सियासी परिवार में बढ़ी दरार

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 अगले साल प्रस्तावित हैं। मंगलवार को इनेलो की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जींद में हुई बैठक में ऐलान किया गया कि ओम प्रकाश चौटाला उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। यहां से उनके पोते दुष्यंत चौटाला विधायक हैं।

 

दुष्यंत चोटाला और ओपी चौटाला
जींद: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने घोषणा की है कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा की उचाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इनेलो की जींद में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया। अब ओपी चौटाला के इस सीट से चुनाव लड़के ऐलान के बाद उचाना सीट पर विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प हो जाएगा। वह इसलिए क्योंकि इसी सीट से उनके पोते दुष्यंत चौटाला भी चुनाव लड़ेंगे। ऐलनाबाद से इनेलो विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को कहा कि पार्टी संरक्षक और पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला उचाना कलां सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

दादा बनाम पोते की लड़ाई

उचाना कलां विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व जेजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री ओपी चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला करते हैं। अब ओपी चौटाला के इस सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मुकाबला दादा बनाम पोते का हो जाएगा।

चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र

ओम प्रकाश चौटला के चुनाव लड़ने की अनुमित के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। ओमप्रकाश चौटाला पहले भी उचाना से विधायक रह चुके हैं। लेकिन जेबीटी भर्ती घोटाले में उनको सजा हो गई थी। वह सजा अब पूरी हो चुकी है। अब चुनाव लड़ने के लिए आयोग से अनुमति लेनी पड़ेगी।

…तो चाचा उतरेंगे मैदान में

2018 में इनेलो में विभाजन के बाद दुष्यंत ने नई पार्टी बनाई थी। अभय चौटाला ने कहा, ‘अगर ओपी चौटाला को उचाना कलां से चुनाव लड़ने में कोई कानूनी बाधा मिलती है, तो हमारी पार्टी से एक सीएम चेहरा मैदान में उतारा जाएगा।’ इस बयान से पता चला कि अभय चौटाला अपने भतीजे के खिलाफ उचाना कलां से चुनाव लड़ सकते हैं।

बीजेपी पर साधा निशाना

बैठक को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश में लोगों को जाति एवं धर्म में बांटकर उनके बीच बहुत बड़ी दीवार खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि लुटेरी सरकार का जब कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता तो मतदाताओं को लोकतांत्रिक तरीके से ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर कर देना चाहिए।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए INLD के वादे

भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (आईएनएलडी) ने जींद जिले में राज्य कार्यकारी निकाय की बैठक आयोजित की, 2024 के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की और कई वादे किए। अभय चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अगर 2024 में इनेलो सत्ता में आई तो परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), संपत्ति आईडी, हरियाणा कौशल रोजगार निगम योजनाएं समाप्त कर दी जाएंगी। इसके अलावा, युवाओं के लिए स्थायी नौकरियां, हर वर्ग के लिए बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि समाज को 7500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन सुनिश्चित की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News