दुर्घटना के बाद सड़क पर लग रहा बाजार शिफ्ट

2
दुर्घटना के बाद सड़क पर लग रहा बाजार शिफ्ट

दुर्घटना के बाद सड़क पर लग रहा बाजार शिफ्ट

चांदी बाजार में एक मासूम की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सड़कों से अतिक्रमण हटाने की मांग की। चांदी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सड़क किनारे सब्जी और फल दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। सब्जी मंडी को…

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 29 Sep 2024 03:18 PM
share Share

कोईलवर, एक संवाददाता। चांदी बाजार पर इसी सप्ताह हुई सड़क दुर्घटना में एक मासूम की मौत के बाद स्थानीय लोगों की ओर से सड़कों से अतिक्रमण हटाने के सुझाव को चांदी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर स्थित चांदी बाजार स्थित सड़क के दोनों किनारों का अतिक्रमण कर सब्जी व फल दुकानों को सड़क किनारे तक हटाने की कवायद की है। बालू वाले ट्रकों से हो सकने वाली सड़क दुर्घटना पर एहतियात बरतने की कवायद में चांदी पुलिस ने शनिवार को कोईलवर-धनडीहा-चांदी सड़क पर चांदी बाजार के समीप लग रही सब्जी की थोक मंडी को बहियारा बांध की सरकारी जमीन पर लगाने का निर्देश दिया। इस बाबत स्थानीय पुलिसकर्मियों ने खुद खड़े होकर किसानों को सड़क किनारे से हटा बांध पर बाजार लगवाने की पहल की। गौरतलब रहे कि चांदी बाजार पर सड़क के दोनों किनारों पर लग रही सब्जी व फल मंडी के बीच दोनों ओर से आ रहे ट्रक व ट्रैक्टरों को भी दुर्घटना का बड़ा कारण बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों तरफ अतिक्रमण किए बाजार को प्रशासन की उदासीनता की वजह से आज तक नहीं हट पाया था। नतीजा इस बाजार पर अब तक बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि चांदी बाजार पर सब्जी व ठेले वालों के साथ ऑटो चालकों की ओर से सड़क का अतिक्रमण किये जाने के कारण हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। चांदी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर सड़कों को खाली रखने की कवायद की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनो सड़कों पर बालू ट्रकों की आवाजाही है और हमेशा खतरे की आशंका बनी रहती है। इसी बीच सब्जी के खरीद-फरोख्त में ट्रकों से खतरे का अंदेशा बना रहता है। इसी के मद्देनजर मुख्य सड़क पर लग रहे बाजार की बहियारा बांध के समीप सरकारी जमीन पर शिफ्ट कराने की कवायद की गई है। इससे किसानों और व्यापारियों के जान-माल की सुरक्षा होगी। कोट सकड्डी-नासरीगंज राज्य उच्च पथ पर स्थित चांदी बाजार में सड़क किनारे फल व सब्जी दुकानों के साथ कोईलवर-धनडीहा-चांदी सड़क पर सब्जी मंडी को सड़क से हटाने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं। यह आम जनता की मांग है और लोगों के हित में है। रंजीत कुमार सिंह एसडीपीओ, कोईलवर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News