दुनिया के ऐ छठी माई सब कुछ दिहलू, अब हमरी भी तनि सुन ली गोहार…! | Chhath Pooja in jabalpur | Patrika News

215
दुनिया के ऐ छठी माई सब कुछ दिहलू, अब हमरी भी तनि सुन ली गोहार…! | Chhath Pooja in jabalpur | Patrika News

दुनिया के ऐ छठी माई सब कुछ दिहलू, अब हमरी भी तनि सुन ली गोहार…! | Chhath Pooja in jabalpur | Patrika News

शहर के 18 पूजन स्थलों में किया गया छठ मैया का पूजन : सांसद और महापौर भी हुए शामिल

जबलपुर। सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ, कांच ही बांस की बहंगिया, बहंगी लचकत जाए। छठ मैया के पूजन पर रविवार को व्रतधारियों के मुख से निकले ये बोल भक्ति रस की गंगा बहा रहे थे। नर्मदा तट ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, गुलौआ ताल, अधारताल, गोकलपुर तालाब समेत 18 पूजन स्थलों में छठ मैया का पूजन किया गया। आयोजन स्थल रोशनी से दैदीप्यमान थे। आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ ही तटों पर आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। पूजा स्थलों पर पहुंचकर भगवान सूर्य देव और छठ माता का पूजन कर व्रतधारियों ने परिवार की खुशहाली, बेटे व पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अघ्र्य
छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार को सूर्य देव की पूजा कर तटों में व्रतधारियों ने शाम के समय डूबते सूर्य को अघ्र्य दिया गया। प्रसाद में ठेकुआ चढ़ाया गया। शाम को बांस की टोकरी में अघ्र्य का सूप सजाया गया। वहीं सूर्यास्त के समय उपवास रखने वाले नर्मदा नदी, तालाबों के किनारे एकत्र होकर समूह में सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर पूजन अर्चन किया गया। सूर्य देव को दूध और जल का अघ्र्य देने के साथ छठी मैया की प्रसाद भरे सूप से पूजा की गई।
उषा अघ्र्य आज
सोमवार को सुबह उदयमान भगवान सूर्य देव को अघ्र्य देकर व्रतधारी छठ पूजा का समापन करेंगे। भगवान
सूर्य से सभी व्रतधारी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना करेंगे। इसके बाद कच्चे दूध का शरबत पीकर उपवास खोलेंगे।
ओएफके : राम मंदिर परिसर में भी हुआ पूजन
बिहार उत्तर प्रदेश युवा महासंघ ने रविवार को आयुध निर्माणी खमरिया स्थित राम मंदिर परिसर में छठ पूजा का आयोजन किया। महासंघ के अध्यक्ष संतोष ङ्क्षसह ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अघ्र्य दिया गया। इस दौरान निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार, दीपशिखा महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा रेनू ङ्क्षसह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पूजन में खमरिया इस्टेट के साथ घाना, तिघरा और नजदीकी क्षेत्र से महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर परअपर महाप्रबंधक एसएस सलाठिया, संयुक्त महाप्रबंधक दिनेश कुमार, अनिल गुप्ता, राकेश रंजन, संगम यादव, रविकांत मिश्रा, पंकज वर्मा, गौतम, राकेश शर्मा, प्रमोद यादव, रमेश ङ्क्षसह मौजूद थे।
पूजा का दउरा लेकर पहुंचे महापौर
महापौर जगत बहादुर ङ्क्षसह अन्नू छठ पूजन स्थलों पर सिर पर पूजा का दउरा लेकर पहुंचे। उन्होंने पूजन कर संस्कारधानी और व्रतधारियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वे ग्वारीघाट, गुलौआताल, मानेगांव, अधारताल, हनुमानताल के साथ ही अन्य स्थलों पर भी पहुंचे और पूजन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के सभी पदाधिकारियों व पूजा करने वाले व्रतधारियों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कंचनपुर तालाब : 150 वेदी में पूजन कर मनाया महापर्व
कंचनपुर तालाब में डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर 150 वेदियों में पूजन किया गया। कंचन युग समिति संदीप राठौर मित्र मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या व्रतधारी शामिल हुए। पूजन में शामिल होकर सांसद राकेश सिंह ने सभी को छ्ठ पर्व की शुभकामना दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में ऐसे महत्वपूर्ण पर्व हैं जिनमें हम सूर्य, चन्द्र के साथ वनस्पति, जीव सभी का पूजन करते हैं। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, मंडल अध्यक्ष गुड्डा केवट, गुल्लू दुबे, डॉ आर यादव, प्रस्सन उपाध्याय, पियूष महाराज, लल्लन सिंह, राहुल,चंदन, मीलू ठाकुर, किरण गोंटिया शामिल थीं।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News