दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे अडानी, 26वें नंबर पर लुढ़कने के करीब, जानिए कितनी दौलत गंवा चुके

10
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे अडानी, 26वें नंबर पर लुढ़कने के करीब, जानिए कितनी दौलत गंवा चुके

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे अडानी, 26वें नंबर पर लुढ़कने के करीब, जानिए कितनी दौलत गंवा चुके


नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 24 जनवरी को आई Hindenburg Reseach की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस रिपोर्ट आने के बाद एक महीने से भी कम समय में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 120 अरब डॉलर कम हो चुका है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक इससे अडानी की नेटवर्थ में 1.15 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 49.1 अरब डॉलर रह गई। अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अब 25वें नंबर पर खिसक गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 71.5 अरब डॉलर की गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे और उनकी नेटवर्थ 150 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी। फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 192 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर के मालिक एलन मस्क 187 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। ऐमजॉन के जेफ बेजोस (121 अरब डॉलर) तीसरे, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (117 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर हैं।

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसकते जा रहे अडानी, लुढ़क सकते हैं 25वें नंबर पर, अबतक गंवा चुके इतनी दौलत

दूसरे नंबर से फिसलकर पहुंचे 25वें स्थान पर

कभी गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से वह इस लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अडानी ग्रुप के शेयरों में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर से भी नीचे लुढ़क गए हैं। अभी वह अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो वो 26वें नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। अभी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (107 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (102 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (92.1 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (88.6 अरब डॉलर) आठवें, कार्लोस स्लिम (84.9 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (84.8 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 83.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।

Gautam Adani: Hindenburg की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के इन शेयरों का हुआ बुरा हाल, 100 अरब डॉलर से ज्यादा घटा मार्केट कैप

अडानी ग्रुप ने रिलायंस और टाटा को छोड़ दिया था पीछे

अडानी ग्रुप पिछले साल सितंबर में मार्केट कैप के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा ग्रुप बन गया था। उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industies) और टाटा ग्रुप (Tata Group) को भी पछाड़ दिया था। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से सबकुछ बदल गया। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप ने कई साल तक शेयरों में हेराफेरी की है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News