दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नीचे फिसलते जा रहे अडानी, 26वें नंबर पर लुढ़कने के करीब, जानिए कितनी दौलत गंवा चुके
दूसरे नंबर से फिसलकर पहुंचे 25वें स्थान पर
कभी गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से वह इस लिस्ट में टॉप 20 से भी बाहर हो गए थे। अडानी ग्रुप के शेयरों में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 21वें नंबर से भी नीचे लुढ़क गए हैं। अभी वह अमीरों की लिस्ट में 25वें नंबर पर हैं। गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में लगातार नीचे खिसकते जा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो वो 26वें नंबर पर भी पहुंच सकते हैं। अभी अमीरों की लिस्ट में टॉप 10 में दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (107 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (102 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (92.1 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (88.6 अरब डॉलर) आठवें, कार्लोस स्लिम (84.9 अरब डॉलर) नौवें और सर्गेई ब्रिन (84.8 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 83.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।
अडानी ग्रुप ने रिलायंस और टाटा को छोड़ दिया था पीछे
अडानी ग्रुप पिछले साल सितंबर में मार्केट कैप के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा ग्रुप बन गया था। उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industies) और टाटा ग्रुप (Tata Group) को भी पछाड़ दिया था। 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से सबकुछ बदल गया। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि अडानी ग्रुप ने कई साल तक शेयरों में हेराफेरी की है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन इससे अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है।