दीक्षांत समारोह में 500 छात्राओं को डिग्रियां दी – Ludhiana News h3>
लुधियाना राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने वीरवार को देवकी देवी जैन मेमोरियल कॉलेज फॉर वुमन के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए 500 छात्राओं को डिग्री प्रदान की। समारोह में उन्होंने छात्राओं से आत्मविश्वास के साथ देशभर में नेतृत
.
कार्यक्रम में 10 छात्राओं को रोल ऑफ ऑनर, 3 को कॉलेज कलर और 40 को मेरिट सर्टिफिकेट से नवाजा गया। अरोड़ा ने कहा कि महिलाओं में अपार क्षमता है और वे हर क्षेत्र में पुरुषों के समान सफलता हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और नैतिक मूल्यों के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले प्रयासों की सराहना की। इसी भावना के तहत उन्होंने कॉलेज भवन के विस्तार के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार जैन, प्रिंसिपल डॉ. सरिता बहल और नगर पार्षद नंदनी जैरथ भी मौजूद रहीं।
लुधियाना| राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने न्यू मॉडल टाउन के निवासियों के साथ बैठक कर उनकी प्रमुख समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। बैठक में सुरक्षा के लिए 9 गेट लगाने, पार्क मैनेजमेंट कमेटी (पीएमसी) का लंबित बकाया जारी करने, आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या और सीवर जाम के कारण जलभराव जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए।
अरोड़ा ने आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा लगभग सभी पीएमसी बकाया जारी कर दिए गए हैं, शेष भुगतान 1-2 दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर पार्षद कपिल कुमार सोनू को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करें। अरोड़ा ने कहा कि सुरक्षा, सफाई और सुविधा से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा ताकि निवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिल सकें। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
NEWS4SOCIALन्यूज | लुधियाना दवाओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) और वास्तविक लागत में भारी अंतर को गंभीर मुद्दा बताते हुए राज्यसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पर स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार को इस पर कठोर कदम उठाने होंगे। वह लुधियाना में राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा की पहल पर आयोजित स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुदृढ़ बनाना विषयक संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सांसद अरोड़ा की सक्रियता और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आम आदमी को सुलभ और सस्ती चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना समय की जरूरत है। इस सत्र में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, पीएयू कुलपति डॉ. सतबीर गोसल, डीएमसीएच के डॉ. गुरप्रीत सिंह वांडर, डॉ. बिशव मोहन, सचिव बिपिन गुप्ता और प्रमुख सचिव कुमार राहुल समेत कई विशेषज्ञ शामिल हुए। सांसद अरोड़ा ने चिंता जताई कि भारत में स्वास्थ्य पर होने वाले कुल खर्च का लगभग 60% आम नागरिकों को अपनी जेब से देना पड़ता है, जो वैश्विक औसत से काफी ज्यादा है।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की मौजूदा दरों को सीजीएचएस के बराबर करने की मांग की ताकि इलाज ज्यादा प्रभावी और लाभकारी हो सके। डॉ. बलबीर सिंह ने आम आदमी क्लीनिक और अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं जैसी राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।