दिवाली से पहले गहलोत का सरकारी कर्मचारियों और पेशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ते में किया 4 प्रतिशत का इजाफा h3>
DA Hike In Rajasthan: राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
हाइलाइट्स
राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता बढ़ाया
सरकार ने 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
एक जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा
जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। एक सरकारी बयान के अनुसार पहले राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेशनर्स को मिलेगा फायदा गहलोत के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के अलावा पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी मिलेगा। बयान के अनुसार राज्य सरकार पर इस बढ़ोतरी से सालाना करीब 1096 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। 12 बजे, 7 बजे, 8 बजे फिर… दोपहर से हो रहा इंतजार, 1 घंटे की फ्लाइट, दिल्ली क्यों नहीं पहुंच पा रहे गहलोतदिल्ली जाने से पहले डीए मे इजाफे का तोहफा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए। लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय होगा। पूर्व में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। राजस्थान : नोटिस के बाद तेवर दिखा रहे धर्मेंद्र राठौड़, धारीवाल और जोशी हो गए सॉफ्ट, जानिए किसने क्या कहा नवंबर से होगा बढ़े हुए डीए का भुगतान मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार घोषणा पहले करती है परन्तु इसका अमल काफी समय बाद होता है जबकि हमारी सरकार घोषणा के साथ बढ़ी हुई राशि का अविलंब वितरण भी करती है। इसी क्रम में कर्मचारियों को वेतन माह अक्टूबर 2022 देय नवम्बर 2022 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जायेगा तथा दिनांक 01.07.2022 से 30.09.2022 तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि/सामान्य प्रावधायी निधि-2004/सामान्य प्रावधायी निधि-SAB खाते में जमा की जायेगी। राज्य कर्मचारियों को संबल देने के लिए राज्य सरकार इस बढ़ोतरी पर सालाना करीब 1096 करोड़ रुपए वहन करेगी।
गहलोत ने आखिर बुला ही ली सबसे बड़ी बैठक..क्या राजस्थान के नए सीएम का नाम डिस्कस हो गया?
अगला लेख12 बजे, 7 बजे, 8 बजे फिर… दोपहर से हो रहा इंतजार, 1 घंटे की फ्लाइट, दिल्ली क्यों नहीं पहुंच पा रहे गहलोत
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews