नई दिल्ली: दिवाली का त्योहार आम लोगों से लेकर एक्टर्स के परिवार के लिए भी काफी खास रहता है. ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए भी ये दिन किसी उत्तसव से कम नहीं रहता. वे हर दिवाली खूब धूम-धाम से मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने कई तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में सबसे खास उनके पिता की मूर्ति के आगे रखी गई मोमबत्ती वाली तस्वीर है.
अमिताभ ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ‘व्रोकला, पोलैंड में बाबूजी की प्रतिमा पर वे हर साल दीपावली के दिन ‘दीया’ रखकर उनका सम्मान करते हैं… एक सम्मान, एक गौरव.’ इस फोटो को पोस्ट कर अमिताभ ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) को याद किया है. वे अक्सर अपने पिता को याद करते हैं.
T 3721 – .. they honour Babuji by placing a ‘diya’ for Deepavali
at his statue in Wroclaw , Poland .. an honour a pride .. pic.twitter.com/3Wb4So6IyZ— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 14, 2020
अमिताभ ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में अमिताभ ने एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने अपनी और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की फोटो पोस्ट की. उस फोटो में दोनों फुलझड़ी जलाते नजर आ रहे हैं. दोनों की ये ब्लैक एंड वाइट फोटो है. इस पर कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘दीपावली की अनेक बधाई व शुभकामनाएं ! सुख शांति समृद्धि और अपार स्नेह.’
T ३७१९ – 3719 – दीपावली की अनेक बधाई व शुभकामनाएँ ! सुख शांति समृद्धि और अपार स्नेह pic.twitter.com/RayGvqUpkX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 12, 2020
सोशल मीडिया पर अमिताभ रहते हैं एक्टिव
बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर उनके पोस्ट सामने आते रहते हैं. बीते दिनों ही अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. पूरे इलाज के बाद अब वे स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर परिवार संग कुछ इस अंदाज में मना रही हैं दिवाली, देखें वीडियो