दिवाली पर ओटीटी का धमाल, 7 नई फिल्‍में और वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज, क्‍या देखेंगे आप?

170
दिवाली पर ओटीटी का धमाल, 7 नई फिल्‍में और वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज, क्‍या देखेंगे आप?

दिवाली पर ओटीटी का धमाल, 7 नई फिल्‍में और वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज, क्‍या देखेंगे आप?

पूरा देश दिवाली के रंग में रंगा हुआ है। मां लक्ष्‍मी और भगवान गणेश की पूजा से लेकर टिमटिमाते दीये और रंग बिरंगी लाइट्स से हर एक कोना रोशन है। बॉक्‍स ऑफिस पर जहां दिवाली के मौके पर अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की ‘थैंक गॉड’ रिलीज हो रही है, वहीं ओटीटी की दुनिया में भी इस हफ्ते बहुत कुछ खास है। नेटफ्ल‍िक्‍स से लेकर हॉटस्‍टार और अमेजन प्राइम वीडियो से लेकर जी5 तक पर दिवाली के मौके पर नई-नई फिल्‍में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते OTT पर देखने के लिए बहुत कुछ है। सस्पेंस से लेकर थ्रिलर, कॉमेडी से लेकर क्राइम ड्रामा तक हर तरह का तड़का लगने वाला है।

इंडियन प्रीडेटर 3: मर्डर इन ए कोर्टरूम

नेटफ्ल‍िक्‍स की क्राइम थ्र‍िलर डॉक्‍यूमेंट्री सीरीज Indian Predator का तीसरा सीजन Murder In A Courtroom 28 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है। इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी पसंद किए हैं। इस बार कहानी नागपुर की है, जहां अक्‍कू यादव नाम के एक सीरियल रेपिस्‍ट और किलर की 100 से अध‍िक महिलाओं की भीड़ ने कोर्टरूम में घुसकर हत्‍या कर दी थी।

गोविंदा नाम मेरा

गोविंदा नाम मेरा

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म Govinda Naam Mera भी दिवाली के मौके पर 30 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। शशांक खेतान के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है।

द गुड नर्स

दिवाली के दो दिन बाद 26 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर The Good Nurse फिल्म रिलीज हो रही है। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। जेसिका चेस्टेन फिल्म में सिंगर मदर के किरदार में है। वह एक नर्स है और दिल की बीमारी से जूझ रही है।

ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट


जर्मन फिल्‍म All Quiet On The Western Front इसी हफ्ते 28 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक वॉर फिल्म है, जो इसी नाम से लिखे गए उपन्‍यास पर आधारित है। फिल्‍म की कहानी पहले विश्व युद्ध के बाद की घटनाओं को दिखाती है।

लाइगर

विजय देवरकोंडा और अनन्‍या पांडे की फिल्‍म Liger को दिवाली के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्‍म इससे पहले तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में इसी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्‍म में ‘बाहुबली’ फेम राम्‍या कृष्‍णनन भी हैं।

चोर निकल के भागा

Yami Gautam पहली बार इस फिल्म में विक्की कौशल के भाई Sunny Kaushal के साथ नजर आएंगी। सनी कौशल ने फिल्म ‘शिद्दत’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। Chor Nikal Ke Bhaaga नेटफ्लिक्स पर दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। फिल्म के टीजर को खूब पसंद किया गया है। फिल्‍म में सनी कौशल एक बिजनसमैन हैं, जबकि यामी उनकी प्रेमिका और एयर होस्टेस हैं।

नयनतारा: बियॉन्ड द फेरी टेल

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा की विग्‍नेश श‍िवन के साथ शादी चर्चा में रही थी। फिलहाल दोनों सरोगेसी से पैरेंट्स बनने को लेकर खबरों में भी हैं और विवादों में भी। इसी बीच नेटफ्ल‍िक्‍स पर नयनतारा और विग्‍नेश की शादी पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्‍म Nayanthara: Beyond the Fairy Tale दिवाली पर रिलीज हो रही है। इस परियों जैसी शादी में शाहरुख खान से लेकर रजनीकांत और बोनी कपूर समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्‍गज पहुंचे थे।