दिवाली की शॉपिंग करके लौटी पत्नी, खोला गेट तो थम गईं सांसें, सामने था पति का शव | Wife returns with Diwali items and finds husband hanging | Patrika News h3>
ललितपुरPublished: Nov 13, 2023 09:25:54 am
ललितपुर में एक परिवार की दिवाली की खुशियां गम में बदल गईं। पत्नी बाजार से घर लौटी और दरवाजा खोला तो उसका पति फांसी पर झूलता मिला।
भगवान दास की फाइल फोटो।
यूपी के ललितपुर जनपद के गोविंद नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय पत्नी दिवाली का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। तभी सूना घर पाकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ललितपुरPublished: Nov 13, 2023 09:25:54 am
ललितपुर में एक परिवार की दिवाली की खुशियां गम में बदल गईं। पत्नी बाजार से घर लौटी और दरवाजा खोला तो उसका पति फांसी पर झूलता मिला।
भगवान दास की फाइल फोटो।
यूपी के ललितपुर जनपद के गोविंद नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय पत्नी दिवाली का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। तभी सूना घर पाकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।