दिल चीर दे रहे पहलवान पूजा सिहाग के आंसू, पति की मौत से सदमे में भारत की चैंपियन बेटी, पुलिस पर गंभीर आरोप h3>
कुछ ही दिन तो बीते हैं देश की पहलवान बेटी पूजा सिहाग ने जब बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेडल जीतते हुए भारत का सिर गौरव से ऊंचा किया था। आज चैंपियन पहलवान इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है। 4 दिन पहले पहलवान पति अजय नांदल की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी। पहलवान पूजा सिहाग के आंसू सीना चीर दे रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके पति के साथ कुछ तो गलत हुआ है।
मौत से पहले हुई थी बात, सबकुछ ठीक था
उन्होंने कहा, ‘अजय दिल्ली से लौटे थे। मेरी 27 अगस्त को उनसे 3 दिन बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि अखाड़े में बाउट खेलने के बाद घर आएंगे। इसके बाद हमें हादसे का पता चला तो हम हॉस्पिटल गए। वहां उनके दो दोस्त रवि और सोनू थे। मैंने पता करने की कोशिश की तो सोनू ने कहा कि मैं नहीं था साथ में। रवि खुद हॉस्पिटलाइज है, जबकि वह खुद गाड़ी ड्राइव करके अजय को अस्पताल ले गया था। फिर ऐसा क्यों हुआ कि उसकी हालत खराब हो गई।’
ड्रग्स थ्योरी पर उठाए सवाल
ड्रग्स थ्योरी पर पूजा ने सवाल उठाते हुए कहा- मौत को 5 दिन हो गए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी भी नहीं मिली है। ऐसे में बिना रिपोर्ट के कोई कैसे ड्रग्स लेने का आरोप लगा सकता है। मैं यहां मेडल जीतने वाली पहलवान के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी के रूप में हूं और मुझे इंसाफ चाहिए। मेरे पति की मौत हुई है। हम सच्चाई जानना चाहते हैं कि उनके साथ हुआ क्या था?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में पुलिस कर रही आनाकानी
उन्होंने एबीपी चैनल से बात करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक देने में आनाकानी कर रही है। कभी कहती है कि इंटरनेट नहीं चल रही है तो कभी कुछ कहती है। किसी के साथ अकेले में कुछ हुआ है और हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं। इस दौरान पूजा रोने लगती हैं और बड़ी मुश्किल से वह बोल पाती हैं। उन्होंने बताया कि पति ने सभी पहलवानों को 5 बजे अखाड़े में बुलाया था। ऐसे में कैसे वह पार्टी के लिए जा सकता है। दूसरी बात है कि रवि गाड़ी चलाकर ले गया और वह अजय को गाड़ी में ही धूप में छोड़कर कमरे में सोने चला जाता है। आधा घंटा बाद वापस आता है और फिर अस्पताल ले जाता है। ऐसा भला कौन कर सकता है?
2021 में हुई थी शादी, अजय भी थे पहलवान
उल्लेखनीय है कि रेसलर पूजा सिहाग के पति अजय, जो कि रोहित के गांव गढ़ी के रहने वाले थे, की मौत संदिग्ध अवस्था में 27 अगस्त को हो गई थी। पूजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फ्रीस्टाइल के 76 किलो भारवर्ग का ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया था। हांसी की रहने वाली पहलवान पूजा की शादी साल 2021 नवंबर में अजय नांदल के साथ हुई थी। अजय भी नेशनल पहलवान थे और सीआईएसएफ में भी कार्यरत थे।
मौत से पहले हुई थी बात, सबकुछ ठीक था
उन्होंने कहा, ‘अजय दिल्ली से लौटे थे। मेरी 27 अगस्त को उनसे 3 दिन बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि अखाड़े में बाउट खेलने के बाद घर आएंगे। इसके बाद हमें हादसे का पता चला तो हम हॉस्पिटल गए। वहां उनके दो दोस्त रवि और सोनू थे। मैंने पता करने की कोशिश की तो सोनू ने कहा कि मैं नहीं था साथ में। रवि खुद हॉस्पिटलाइज है, जबकि वह खुद गाड़ी ड्राइव करके अजय को अस्पताल ले गया था। फिर ऐसा क्यों हुआ कि उसकी हालत खराब हो गई।’
ड्रग्स थ्योरी पर उठाए सवाल
ड्रग्स थ्योरी पर पूजा ने सवाल उठाते हुए कहा- मौत को 5 दिन हो गए हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी भी नहीं मिली है। ऐसे में बिना रिपोर्ट के कोई कैसे ड्रग्स लेने का आरोप लगा सकता है। मैं यहां मेडल जीतने वाली पहलवान के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी के रूप में हूं और मुझे इंसाफ चाहिए। मेरे पति की मौत हुई है। हम सच्चाई जानना चाहते हैं कि उनके साथ हुआ क्या था?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने में पुलिस कर रही आनाकानी
उन्होंने एबीपी चैनल से बात करते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक देने में आनाकानी कर रही है। कभी कहती है कि इंटरनेट नहीं चल रही है तो कभी कुछ कहती है। किसी के साथ अकेले में कुछ हुआ है और हम कुछ कर नहीं पा रहे हैं। इस दौरान पूजा रोने लगती हैं और बड़ी मुश्किल से वह बोल पाती हैं। उन्होंने बताया कि पति ने सभी पहलवानों को 5 बजे अखाड़े में बुलाया था। ऐसे में कैसे वह पार्टी के लिए जा सकता है। दूसरी बात है कि रवि गाड़ी चलाकर ले गया और वह अजय को गाड़ी में ही धूप में छोड़कर कमरे में सोने चला जाता है। आधा घंटा बाद वापस आता है और फिर अस्पताल ले जाता है। ऐसा भला कौन कर सकता है?
2021 में हुई थी शादी, अजय भी थे पहलवान
उल्लेखनीय है कि रेसलर पूजा सिहाग के पति अजय, जो कि रोहित के गांव गढ़ी के रहने वाले थे, की मौत संदिग्ध अवस्था में 27 अगस्त को हो गई थी। पूजा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में फ्रीस्टाइल के 76 किलो भारवर्ग का ब्रॉन्ज मेडल देश को दिलाया था। हांसी की रहने वाली पहलवान पूजा की शादी साल 2021 नवंबर में अजय नांदल के साथ हुई थी। अजय भी नेशनल पहलवान थे और सीआईएसएफ में भी कार्यरत थे।