दिल चीर देगा मां के लिए लिखा मनोज बाजपेयी का पोस्ट, बिन ममता अब अधूरेपन में बीतेगी जिंदगी h3>
सिर से मां-बाप का साया उठना, किसी के लिए भी जिंदगी का ऐसा दर्द है, जो पहाड़ जैसे दिल को भी तोड़ देता है। हम सब बचपन से ही अपने माता-पिता पर आश्रित होते हैं। फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने भी बड़े हो जाएं, हमारी जिंदगी में पैरेंट्स का होना अपने आप में बहुत सी चिंताओं और समस्याओं का समाधान है। उनके बिना हम अधूरे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी इस वक्त इसी अधूरेपन से जूझ रहे हैं। बीते 8 दिसंबर को उनकी मां का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। एक्टर ने अब इंस्टाग्राम पर अपना दर्द बयान किया है। उनका यह पोस्ट दिल चीर देने वाला है। मां गीता देवी का नहीं होना एक्टर के लिए एक गहरा सदमा है। उन्होंने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में मां को सम्मान भरी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘आयरन लेडी’ बताया है।
Manoj Bajpayee ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरी मां, मेरी आयरन लेडी को मेरी श्रद्धांजलि। मैं उन्हें इसी नाम से बुलाता था। वह छह बच्चों की मां थीं और किसान की पत्नी थी। उन्होंने हमेशा अपने परिवार को हर तरह के बुरे साए और इस मतलबी दुनिया से बचाकर रखा। उन्होंने हमेशा अपने परिवार और बच्चों को आगे रखा। खुद की इच्छाओं और जरूरतों को हमेशा दरकिनार किया और पति का पूरा साथ दिया। काश में वक्त के पहिए को पीछे घुमाकर अपनी मां को सशक्त बनते देख पाता।’
मनोज बाजपेयी ने कहा- जो सीखा, मां से सीखा
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर मनोज बाजपेयी ने आगे लिखा है, ‘हमारे परिवार और इसके हर सदस्य की जिंदगी में मां के अनगिनत योगदान हैं। मैं उन सभी योगदानों के लिए उनका कर्जदार रहूंगा। जब मैं स्ट्रगल कर रहा था तो मां मेरी हिम्मत थीं। उनसे ही मुझे कभी हार नहीं मानने की ताकत मिली। मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं। मैं अपनी मां की ही परछाई हूं। मैंने जो सीखा, अपनी मां से सीखा।’
‘मैं खुशनसीब हूं कि आप जैसी मां मिली’
‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर ने अपने पोस्ट में मां को याद करते हुए लिखा है, ‘उनकी कोशिशों, उनके त्याग और कठिन परिश्रम ने ही हमें वो बनाया है, जो हम आज हैं। वह एक बहुत ही अच्छी दोस्त थीं। मां आपका प्यार, आपकी आत्मा हमेशा हमारे परिवार को सही राह दिखाती रहेगी। आप और बाबूजी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मैं खुशनसीब हूं कि हमें आप जैसी मां मिलीं।’
80 साल की उम्र में मनोज बाजपेयी की मां का निधन
मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी की उम्र 80 साल थी। वह करीब 20 दिनों तक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थीं। लंबी बीमारी के कारण 8 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया।
Manoj Bajpayee ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरी मां, मेरी आयरन लेडी को मेरी श्रद्धांजलि। मैं उन्हें इसी नाम से बुलाता था। वह छह बच्चों की मां थीं और किसान की पत्नी थी। उन्होंने हमेशा अपने परिवार को हर तरह के बुरे साए और इस मतलबी दुनिया से बचाकर रखा। उन्होंने हमेशा अपने परिवार और बच्चों को आगे रखा। खुद की इच्छाओं और जरूरतों को हमेशा दरकिनार किया और पति का पूरा साथ दिया। काश में वक्त के पहिए को पीछे घुमाकर अपनी मां को सशक्त बनते देख पाता।’
मनोज बाजपेयी ने कहा- जो सीखा, मां से सीखा
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर मनोज बाजपेयी ने आगे लिखा है, ‘हमारे परिवार और इसके हर सदस्य की जिंदगी में मां के अनगिनत योगदान हैं। मैं उन सभी योगदानों के लिए उनका कर्जदार रहूंगा। जब मैं स्ट्रगल कर रहा था तो मां मेरी हिम्मत थीं। उनसे ही मुझे कभी हार नहीं मानने की ताकत मिली। मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपनी मां को देना चाहता हूं। मैं अपनी मां की ही परछाई हूं। मैंने जो सीखा, अपनी मां से सीखा।’
‘मैं खुशनसीब हूं कि आप जैसी मां मिली’
‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर ने अपने पोस्ट में मां को याद करते हुए लिखा है, ‘उनकी कोशिशों, उनके त्याग और कठिन परिश्रम ने ही हमें वो बनाया है, जो हम आज हैं। वह एक बहुत ही अच्छी दोस्त थीं। मां आपका प्यार, आपकी आत्मा हमेशा हमारे परिवार को सही राह दिखाती रहेगी। आप और बाबूजी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मैं खुशनसीब हूं कि हमें आप जैसी मां मिलीं।’
80 साल की उम्र में मनोज बाजपेयी की मां का निधन
मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी की उम्र 80 साल थी। वह करीब 20 दिनों तक दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थीं। लंबी बीमारी के कारण 8 दिसंबर की सुबह उनका निधन हो गया।