दिल्ली-NCR की बारिश ने मौसम में घोली ठंडक, कहीं लंबे जाम और जलभराव ने भी किया परेशान h3>
मई की पहली तरीख की बरसात ने बनाया मौसम कूल-कूल
अमूमन मई के महीने में हम तेज गर्मी और लू का सामना करते हैं। मार्च के बाद अप्रैल से ही इसके तेवर दिखने शुरू हो जाते हैं। लेकिन इस साल कहानी कुछ उलट रही। अप्रैल में जहां कुछ दिनों तक ही गर्मी ने परेशान किया और बाकी समय हल्की बारिश रही। तापमान में भी नर्मी बनी रही। इसी के साथ अप्रैल ने इस बार ज्यादा नहीं तपाया। वहीं मई के पहले दिन खूब बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर नहीं भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश देखने को मिली है। और आगे भी यही हाल रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 15 मई तक भीषण गर्मी के चांस कम हैं। वहीं इस बारिश ने दिल्लीवासियों के चेहरे पर खुशी ला दी है। गर्मी के मौसम में कूल-कूल मौसम ने उन्हें बड़ी राहत दी है।
दिल्ली में बारिश के बीच अपने बच्चे के साथ जाती महिला
जलभराव और ट्रैफिक जाम, लोग हुए परेशान
दिल्ली-एनसीआर में बारिश जहां एक ओर राहत लेकर आई। लोगों को गर्मी से कुछ दिन के लिए निजात मिली, मौसम कूल-कूल हो गया तो वहीं कई इलाकों में जाम और जलभराव लोगों के लिए परेशानी का सबब भी बना। कंट्रोल रूम को ट्रैफिक की समस्या से संबंधित 31 फोन कॉल मिले और जलजमाव की समस्या से संबंधित 3 फोन कॉल आए। झंडेवालान मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और साउथ दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था तो ऐसा लग रहा था, पूरी तरह से चरमरा गई थी। वहीं अरविंदो मार्क पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। बारिश का सबसे ज्यादा असर ईस्ट, सेंट्रल और नई दिल्ली में भी देखने को मिला, जहां शाम को कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की रिपोर्ट आई।
हल्की बारिश और धंस गई सड़क, देश की राजधानी का ये हाल देखिए
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कहां हुई सबसे ज्यादा दिक्कत
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार बारिश के बाद सबसे बुरा हाल यमुनापार, साउथ और नई दिल्ली का हुआ, जहां इन दिनों बड़े पैमाने पर कई तरह की कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी भी चल रही है। साथ ही सड़कों की हालत भी खस्ताहाल है। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही थी। बस स्टॉप पर भी लोग फंसे हुए देखे गए। दोपहर के समय बारिश की वजह से उत्तरी दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के नीचे आनंद पर्वत रेड लाइट पर जलभराव हो गया। इसके चलते ट्रैफिक पुलिस को यह रास्ता बंद करना पड़ा और दूसरे रास्तों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया। बारिश के चलते आईटीओ, विकास मार्ग, कनॉट प्लेस, पहाडग़ंज, करोल बाग, कश्मीरी गेट, आजाद मार्किट, उत्तम नगर, मोती बाग, सफदरजंग, आश्रम, सराय काले खां, तीस हजारी कोर्ट, सदर बाजार, झंडेवालान चौक, पटपडग़ंज, डाबड़ी मोड़, आजादपुर मार्किट, पीतमपुरा, मथूरा रोड, दिल्ली कैंट जगहों पर जाम की समस्या रही। वहीं दिल्ली के एक इलाके में सड़क धंसने की खबर सामने आई है। सड़क धंसने का मामला पंडित त्रिलोक शर्मा मार्ग के पास की है।
सड़कों पर लगा जाम तो लोगों ने ट्विटर पर शेयर की परेशानी
कई यात्रियों ने ट्विटर पर अपनी समस्याओं को शेयर किया। लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली तथा नोएडा में भारी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जल भराव हो गया तथा नोएडा और दिल्ली के बीच, आईटीओ तथा अन्य जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार कुछ देर को थम गई। आनंद विहार के पास भी भीषण ट्रैफिक जाम रहा। यहां आधी से ज्यादा सड़क पर ऑटो रिक्शा और बसों का कब्जा रहा। ऊपर से बारिश ने सड़क पर चलना और मुश्किल कर दिया। बारापूला फ्लाईओवर के पास भी कई जगहों पर जलभराव रहा। इसके अलावा सिविक सेंटर, पूसा रोड, द्वारा फ्लाईओवर, साकेत समेत अन्य इलाकों में भी ट्रैफिक व्यवस्था फेल नजर आई। लाजपत नगर, आईटीओ, लोधी रोड, लुटियंस दिल्ली तथा नोएडा में भारी बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में बारिश के बीच छात्र-छात्राएं
दिल्ली-एनसीआर के इन इलाकों में हुई सबसे ज्यादा बारिश
दिल्ली-एनसीआर के किन इलाकों में 1 मई को सबसे ज्यादा बारिश हुई इसका भी डेटा सामने आया है। रिज, नरेला, सफदरजंग और लोधी रोड में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां क्रमश: 19.8, 17.0, 13.8.13.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। बाकी इलाकों की बात करें तो मुंगेशपुर 8.5, जफरपुर 1.5, उजवा केवीके में 1.5, पीतमपुरा 0.5 और गुरुग्राम 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 3 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिन यानी 4 मई तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। आईएमडी की मानें तो दिल्ली में 2,3 और 4 मई को गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे रहेगी। वहीं 4 मई के बाद इसमें कमी देखने को मिलेगी और धीरे-धीरे तापमान में तेजी देखने को मिलेगी। डॉ. नरेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, IMD, दिल्ली ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पूरे भारत में तापमान सामान्य से कम है। दिल्ली NCR, हरियाणा-पंजाब में तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री सेल्सियस तक कम है। आने वाले 2 दिन तक तापमान ऐसा ही रहेगा, उसके बाद 3-5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ सकता है।