दिल्ली G20: एक तरफ नहीं होगी दिक्कत के दावे, दूसरी तरफ जाम… जाम और जाम h3>
दिल्ली में कहां-कहां लग रहा ट्रैफिक जाम
प्रगति मैदान के आस-पास मथुरा रोड और भैरों रोड पर चल रही सिक्योरिटी ड्रिल और कारकेड रिहर्सल के चलते एनएच-24 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भारी जाम लग गया और रिंग रोड के टी-पॉइंट से लेकर गाजीपुर तक गाड़ियां रेंगने लगीं। दूसरी तरफ, रिंग रोड पर भी सराय काले खां से लेकर आईपी फ्लाईओवर तक जाम लग गया। इसके चलते विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, सिकंदरा रोड समेत आस-पास के दूसरे रास्तों पर भी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और लोग जहां-तहां भारी जाम में फंस गए। एनएच-24 के रास्ते आईपी एक्सटेंशन से कनॉट प्लेस जाने में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग रहा था, वहीं लक्ष्मी नगर से आईटीओ पहुंचने में भी आधे घंटे से ज्यादा समय लग रहा था।
जब लोग जाम में फंसकर ट्रैफिक पुलिस से सोशल मीडिया पर सवाल करने लगे, तब जाकर ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर 12:30 बजे के आस-पास लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कारकेड रिहर्सल और स्पेशल ट्रैफिक अरैंजमेंट्स के चलते भैरों रोड, रिंग रोड, मथुरा रोड, इंडिया गेट, सरदार पटेल मार्ग और गुड़गांव रोड पर दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ेगा। लोगों से कहा गया कि वो अपनी यात्रा की एडवांस प्लानिंग कर लें, जबकि लोग पहले से ही जगह-जगह जाम में फंस चुके थे।
सरदार पटेल मार्ग से एयरपोर्ट और दिल्ली कैंट के रूट की तरफ तो और भी बुरा हाल था। इस रूट से बसें डायवर्ट कर दी गई थीं, जिसके चलते भरी गर्मी में बस स्टॉप पर खड़े लोगों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा था। इस बारे में पहले से कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी। यहां तक कि सुरक्षा इंतजाम के नाम पर बस स्टॉप्स के आस-पास से पानी की रेहड़ियां तक हटा दी गई थीं, जिसकी वजह से लोगों को पानी तक नहीं मिल पा रहा था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बारे में शिकायत करते हुए पुलिस से बसों के रूट बदलने से पहले लोगों को सूचित करने की अपील की। एनएच-24 पर धौला कुआं से परेड रोड के बीच रोड रिपेयरिंग के काम की वजह से भी दोपहर में ट्रैफिक का मूवमेंट बाधित हुआ।