दिल्‍ली से यूपी, बिहार… होली पर घर जाने के लिए ट्रेन-फ्लाइट में सीट नहीं तो बस है न! हर जानकारी

56
दिल्‍ली से यूपी, बिहार… होली पर घर जाने के लिए ट्रेन-फ्लाइट में सीट नहीं तो बस है न! हर जानकारी

दिल्‍ली से यूपी, बिहार… होली पर घर जाने के लिए ट्रेन-फ्लाइट में सीट नहीं तो बस है न! हर जानकारी

नई दिल्‍ली: होली का मजा तो अपनों के संग ही है। दिल्‍ली-एनसीआर में रहने वाले दूसरे शहरों के लोग होली पर घर जा रहे हैं। दिक्‍कत ये है कि फ्लाइट्स बुक हैं और ट्रेनों में सीट खाली नहीं है। रेलवे ने होली स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं लेकिन घर जाने वालों की तादाद के आगे नाकाफी है। अब सहारा बचता है बस का। दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR से देश का कोना-कोना कनेक्‍टेड है। आपको यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश… कहीं भी जाना हो, बस मिल जाएगी। होली पर भीड़ का सामना तो बसों में भी करना पड़ेगा। दिल्‍ली में चार इंटरस्‍टेट बस टर्मिनल (ISBT) हैं, जहां से बस पकड़ सकते हैं। यूपी रोडवेज ने नोएडा और गाजियाबाद से होली स्‍पेशल बसें चलाई हैं। अगर आपको भी होली पर घर जाना है तो बस में ट्राई कर सकते हैं। होली स्पेशल बसों से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़‍िए

होली पर घर जाने के लिए बस कहां से मिलेगी?

  • दिल्‍ली से दूसरे राज्यों के‍ लिए बसें इंटरस्टेट बस टर्मिनल्‍स (ISBTs) से मिलती हैं। दिल्‍ली में चार ISBTs – आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खां और मोरी गेट हैं। हर ISBT से तय जगहों के लिए बसें रवाना होती है।
  • नोएडा के सेक्टर 35 स्थित बस डिपो से होली स्‍पेशल बसें मिलेंगी। कौशांबी बस अड्डे से निकलने वाली यूपी रोडवेज की बसें यहां से होकर गुजरती हैं।
  • गाजियाबाद के बस अड्डे पर भी खास इंतजाम किए गए हैं। होली को देखते हुए सोमवार से बसों के टाइम शेड्यूल को बदल दिया गया है। अब जैसे ही लोकल रूट की बस में अड्डे से 20 से 25 सवारी बैठेंगी, तुरंत ही ड्राइवर को बस लेकर रूट पर चलना होगा। यह व्यवस्था सोमवार से गाजियाबाद, हापुड़, कौशांबी, लोनी, साहिबाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंद्राबाद डिपो के लोकल रूट पर होगी।

आनंद विहार ISBT से कहां-कहां के लिए बस?

-isbt-

आनंद विहार बस अड्डा मुख्य रूप से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को कैटर करता है। यहां से आपको यूपी के अनूपशहर, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, खुर्जा, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, अतरौली, औरैया, हमीरपुर, हरदोई, इटावा, मैनपुरी, कानपुर, लखनऊ, फर्रुखाबाद, रायबरेली, इलाहाबाद, वाराणसी, रायबरेली, अयोध्या, सीतापुर, सुल्तानपुर, गोंडा, गोरखपुर, सोनौली, लखीमपुर, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, मुरादाबाद, देवरिया समेत लगभग हर जिले के लिए बस मिल जाएगी।

उत्तराखंड के लिए आनंद विहार ISBT से आपको नैनीताल, काठगोदाम, हल्द्वानी, रुद्रपुर, बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़, धारचूला समेत कई जिलों के लिए बस मिल सकती है।

आनंद विहार ISBT का लोकेशन मैप

कश्‍मीरी गेट ISBT से कहां-कहां के लिए बस?

-isbt-

दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट के अनुसार, कश्‍मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप ISBT से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, वेस्‍ट यूपी और उत्तराखंड के लिए बसें मिलती हैं।

यूपी: सहारनपुर, शामली, बड़ौत, बागपत, मेरठ, हस्तिनापुर, मुजफ्फरनगर, धामपुर

हिमाचल: मंडी, शिमला, चंबा, पालमपुर, नाहन, धर्मशलाा

पंजाब: अंबाला, चंडीगढ़, होशियारपुर, लुधियाना, नांगल, फिरोजपुर, अमृतसर, कपूरथला, पटियाला, संगरूर

हरियाणा: पानीपत, कुरुक्षेत्र, खरखौदा, बहादुरगढ़, झज्जर, रोहतक, सिरसा,

राजस्थान: भिवानी, झुंझुनूं, पिलानी, जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर, बालाजी

उत्तराखंड: हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, मसूरी, कोटद्वार, ऋषिकेश

कश्‍मीरी गेट ISBT का लोकेशन मैप

नोएडा बस डिपो से कहां-कहां के लिए बस?

नोएडा बस डिपो से कहां-कहां के लिए बस?

नोएडा में रहने वाले बस से घर जा सकते हैं। नोएडा डिपो से होली के मद्देनजर 24×7 बसें चलाई जाएंगी। नोएडा से आपको मेरठ, आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, लखनऊ, हाथरस, बरेली, शामली, बदायूं, दादरी , जेवर आदि के लिए बसें चलती हैं। ये बसें दिल्‍ली के सराय काले खां, कश्‍मीरी गेट और आनंद विहार डिपो भी जाती हैं। नोएडा डिपो ने यात्रियों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स- 0120-2507864 और 9625559288 जारी किए हैं। ग्रेटर नोएडा डिपो से भी पड़ोसी जिलों के लिए 139 बसें चलती हैं।

नोएडा बस अड्डे का लोकेशन मैप

गाजियाबाद से कहां-कहां के लिए बस मिलेगी?

गाजियाबाद से कहां-कहां के लिए बस मिलेगी?

गाजियाबाद से UPSRTC करीब 750 बसें चलाता है। ये बसें कौशांबी, लोनी और साहिबाबाद से चलती हैं। गाजियाबाद से हर 5 मिनट में बस सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी है। 250 अतिरिक्त बसों को 4 मार्च से 7 मार्च के बीच चलाया जाएगा। इनमें से 35 लग्जरी नॉन स्टॉप वाली बसें होंगी। छोटे रूट पर चलने वाली बसों के फेरे भी दोगुने किए जाएंगे। कुछ बसों को रिजर्व में रखा गया है। रोडवेज के आरएम केसरी नंदन चौधरी ने कहा कि लखनऊ, पूर्व यूपी और बिहार के बॉर्डर वाले जिलों पर ज्यादा फोकस रखा गया है।

गाजियाबाद के कौशांबी बस स्‍टैंड का लोकेशन मैप

दोगुना हुआ निजी बसों का किराया

दोगुना हुआ निजी बसों का किराया

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए नोएडा डिपो से बस मिल रही है लेकिन पूर्वांचल व बिहार जाने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ लोग जर्नी ब्रेक कर रहे हैं तो कुछ स्लीपर बसों में डेढ़ से दोगुना किराया देने को मजबूर हैं। होली पर पूर्वांचल व बिहार जाने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए नोएडा डिपो से सीधी बस सेवा नहीं है। गोरखपुर, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बनारस, प्रयागराज सहित कई स्थानों के लिए चलने वाली प्राइवेट बसों के संचालकों ने आम दिनों की तुलना में किराया डेढ़ से दोगुना तक कर दिया है। इसके अलावा क्षमता से ज्यादा यात्रियों को भर रहे हैं।

नोएडा से बनारस जाने के लिए एसी चेयरकार बसों का किराया जहां दो हजार रुपये तक है वहीं स्लीपर बसों का किराया साढ़े तीन हजार रुपये तक हो गया है। नोएडा से गोरखपुर जाने वाली प्राइवेट बसों का किराया भी 1900 से 3500 रुपये तक वसूला जा रहा है। नोएडा से प्रयागराज के लिए प्राइवेट एसी बसों में 1799 से 3299 रुपये तक के टिकट मौजूद हैं। पहले किराया लगभग आधा लगता था।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News